इस्लामाबाद, 30 जनवरी (आईएएनएस)। पश्चिमी पाकिस्तान में शुक्रवार को शिया मुसलमानों की एक मस्जिद में हुए शक्तिशाली बम विस्फोट में 33 लोगों की मौत हो गई, जबकि 55 अन्य घायल हो गए।
शिकारपुर जिला अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी मुनीर जोखियो के हवाले से ‘डॉन’ ने अपनी रपट में बताया कि विस्फोट में तकरीबन 33 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने कहा कि सिंध प्रांत के शिकारपुर जिले में स्थित मस्जिद में शुक्रवार की नमाज के बाद विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में 55 लोग घायल हो गए।
विस्फोट में घायल कई लोगों की हालत गंभीर है, इसलिए मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
स्थानीय मीडिया को आशंका है कि विस्फोट आत्मघाती हमला हो सकता है, लेकिन पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
अभी तक यह साफ नहीं है कि बम विस्फोट किसने किया, लेकिन सुन्नी आतंकवादी समूह, शिया अल्पसंख्यकों को पहले से निशाना बनाते रहे हैं।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, विस्फोट के कारण मस्जिद की छत ढह गई, जिसके मलबे में कई लोग दब गए।
प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, राष्ट्रपति ममनून हुसैन, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान और मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट के प्रमुख अल्ताफ हुसैन ने घटना की निंदा की है।
विस्फोट को सरकार की नाकामी बताते हुए मजलिस वहदातुल मुस्लिमीन (एमडब्ल्यूएम) ने तीन दिनों का शोक घोषित किया है।
सुक्कुर से एक बम निरोधक दस्ते को विस्फोट स्थल के लिए रवाना किया गया है और बचाव दल पहले ही वहां पहुंच गया है।
2015 के प्रारंभ के बाद से देश में किसी इमामबाड़े पर यह दूसरा बड़ा हमला है। पहल हमला रावलपिंडी के चाटियां हाटियां इलाके के आन मोहम्मद रिजवी इमामबाड़े में हुआ था।