Weather Updates: देश के कई राज्यों में आज भी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, कर्नाटक और केरल में आज तेज बारिश हो सकती है. इसके अलावा असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तमिलनाडु में हल्की से मध्यम स्तर का बारिश हो सकती है. इन राज्यों में तेज हवाएं भी चल सकती हैं. मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी और इससे सटे दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर बना हवा का कम दबाव का क्षेत्र बुधवार को एक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है.यह अगले 12 घंटों में चक्रवात ‘मोका’ में बदलने की उम्मीद है. चक्रवात के शुरू में उत्तर-पश्चिमोत्तर की ओर 12 मई की सुबह तक और बाद में बांग्लादेश-म्यांमा तटों की ओर बढ़ने की उम्मीद है.
कर्नाटक में मंगलवार को भारी बारिश जारी रही, जिससे बेलगावी जिले में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक राज्य में भारी बारिश की संभावना जताई है. दक्षिण और उत्तर आंतरिक क्षेत्र और तटीय क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस बीच, भारी बारिश के कारण राज्य के कई जिलों से बड़े पैमाने पर नुकसान की खबर है. बेलगावी के रामदुर्ग तालुक के ओबलापुरा गांव के रहने वाले परलेश राठौड़ की मंगलवार को बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई, क्योंकि जिले के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश और आंधी की सूचना मिली थी. रिमझिम बारिश और बादल छाए रहने से राजधानी शहर बेंगलुरु के लोगों को ‘हिल स्टेशन’ जैसा अहसास होने लगा है.