Wednesday , 6 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » हार के लिए बल्लेबाज जिम्मेदार : धौनी

हार के लिए बल्लेबाज जिम्मेदार : धौनी

पर्थ, 30 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने शुक्रवार को त्रिकोणीय श्रृंखला के अहम मुकाबले में इंग्लैंड से मिली हार का ठीकरा बल्लेबाजों के सिर फोड़ा।

इंग्लैंड तीन विकेट से मिली इस जीत से साथ ही श्रृंखला के फाइनल में पहुंच गया जहां वह रविवार को आस्ट्रेलिया से भिड़ेगा। एक समय भारतीय गेंदबाजों ने 66 रनों पर पांच विकेट झटक लिए थे लेकिन इसके बाद इंग्लिश बल्लेबाजों ने पासा पलट दिया।

मैच के बाद धौनी ने कहा, “जब हमने बल्लेबाजी शुरू की तो हमें लगा कि नए गेंद के सामने यह अच्छी शुरुआत है। अच्छी गेंदबाजी और हमारे बल्लेबाजों के खराब शॉट चयन के कारण हम कम रन बना सके। अगर हमारे पास 40-50 रन और होते तो बेहतर होता।”

गौरतलब है कि टॉस हारने के बाद भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.1 ओवर में केवल 200 रन बनाकर आउट हो गया। सलामी बल्लेबाजी अंजिक्य रहाणे ने 101 गेंदो में सर्वाधिक 73 रन बनाए। रहाण ने धवन के साथ पहले विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी की लेकिन धवन के आउट होते ही भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ा गई।

धौैनी के अनुसार, “मुझे नहीं लगता कि पिच ने इंग्लिश गेंदबाजों की मदद की हालांकि उन्होंने मौजूदा हालात का जरूर बेहतर फायदा उठाया।”

धौनी ने दो बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को अंतिम-11 में शामिल किए जाने के फैसला का भी बचाव किया और कहा कि दोनों गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी करने की क्षमता भी रखते हैं।

धौनी के अनुसार, “दो स्पिन गेंदबाजों का साथ हमारे लिए अच्छा है क्योंकि रविचंद्रन अश्विन और जडेजा सहित अक्षर बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। वहीं, तीन तेज गेंदबाज और एक स्पिनर को शामिल किए जाने पर हमारे बल्लेबाजी कमजोर होती है।”

त्रिकोणीय श्रृंखला में बिना किसी जीत के टूर्नामेंट से बाहर होने वाली भारतीय टीम के विश्व कप की तैयारियों पर धौनी ने कहा कि उनकी टीम 15 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले अपने पहले मैच के लिए पूरी तरह से तैयार है।

बकौल धौनी, “हम विश्व कप में पाकिस्तान के साथ होने वाले पहले मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस बीच हमें कुछ समय भी मिलेगा और हम तरोताजा होकर विश्व कप में उतरेंगे।”

हार के लिए बल्लेबाज जिम्मेदार : धौनी Reviewed by on . पर्थ, 30 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने शुक्रवार को त्रिकोणीय श्रृंखला के अहम मुकाबले में इंग्लैंड से मिली हार का ठीकरा बल्ल पर्थ, 30 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने शुक्रवार को त्रिकोणीय श्रृंखला के अहम मुकाबले में इंग्लैंड से मिली हार का ठीकरा बल्ल Rating:
scroll to top