Wednesday , 6 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » बिलियर्ड्स को 2020 ओलम्पिक में शामिल करने की पहल शुरू

बिलियर्ड्स को 2020 ओलम्पिक में शामिल करने की पहल शुरू

बीजिंग, 30 जनवरी (आईएएनएस)। बिलियर्ड्स को 2020 को टोक्यो ओलम्पिक में जगह दिलाने के लिए एक मजबूत पहल की गई है।

द वर्ल्ड कनफेडरेशन ऑफ बिलियर्ड्स स्पोर्ट (डब्ल्यूसीबीएस) और वर्ल्ड प्रोफेशनल बिलियर्ड्स एंड स्नूकर एसोसिएशन (डब्ल्यूबीबीएसए) ने संयुक्त रूप से जापानी ओलम्पिक समिति (जेओसी) के सामने इस खेल को टोक्यो ओलम्पिक में शामिल करने की अपनी दावेदारी पेश की है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक बिलियर्ड्स से जुड़ी दोनों संस्थाओं के प्रमुखों ने इस सम्बंध में आधिकारिक पेशकश की है।

डब्ल्यूसीबीएस के महासचिव मैक्सिम कासिस ने कहा, “अगले सप्ताह हमें पता चल सकेगा कि जापान हमारा समर्थन कर रहा है या नहीं। अगर हां तो फिर क्यू स्पोर्ट उन चार खेलों में शामिल हो जाएगा, जिन्हें अगले ओलम्पिक में शामिल किया जा सकता है।”

चीनी बिलियर्ड्स संघ के महासचिव वांग ताओ ने दोनों संगठनों के इस कदम का स्वागत किया है। वांग गके मुताबिक इस प्रयास में सफलता मिले या न मिले लेकिन इसके इस खेल को जरूर फायदा होगा।

बिलियर्ड्स को 2020 ओलम्पिक में शामिल करने की पहल शुरू Reviewed by on . बीजिंग, 30 जनवरी (आईएएनएस)। बिलियर्ड्स को 2020 को टोक्यो ओलम्पिक में जगह दिलाने के लिए एक मजबूत पहल की गई है।द वर्ल्ड कनफेडरेशन ऑफ बिलियर्ड्स स्पोर्ट (डब्ल्यूसी बीजिंग, 30 जनवरी (आईएएनएस)। बिलियर्ड्स को 2020 को टोक्यो ओलम्पिक में जगह दिलाने के लिए एक मजबूत पहल की गई है।द वर्ल्ड कनफेडरेशन ऑफ बिलियर्ड्स स्पोर्ट (डब्ल्यूसी Rating:
scroll to top