इस्लामाबाद, 30 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के हरिपुर केंद्रीय कारागार में एक अन्य दोषी को फांसी दी जाएगी। जेल के अधिकारियों को शुक्रवार को उसका मृत्यु वारंट प्राप्त हो गया है।
‘द नेशन’ की रपट के मुताबिक, शोएब सरवर को हत्या के मामले में दोषी पाते हुए मौत की सजा सुनाई गई थी। उसे अगले तीन दिनों में फांसी दे दी जाएगी।
2008 के बाद सरवर ऐसा पहला नागरिक होगा जिसे गैर आतंकवादी मामलों में फांसी की सजा दी जाएगी।
पाकिस्तान ने छह साल से फांसी पर लागू रोक पिछले माह हटा लिया था। पाकिस्तान सरकार ने यह फैसला आतंकवादियों द्वारा पेशावर के स्कूल में आतंकवादी हमले के बाद लिया था। इस हमले में 140 स्कूली बच्चों और स्कूल कर्मियों की मौत हो गई थी।
तब से पाकिस्तान में 20 आतंकवादियों की फांसी पर अमल किया जा चुका है। पाकिस्तान में कुल 8,000 लोगों को फांसी की सजा मुकर्रर की गई है।