नई दिल्ली, 30 जनवरी (आईएएनएस)। पिछले महीने दुबई ओपन जीत उत्साहित नजर आ रहे अनुभवी भारतीय गोल्फ खिलाड़ी अर्जुन अटवाल 19 से 22 फरवरी तक यहां आयोजित होने वाले 15 लाख डॉलर इनामी राशि वाले हीरो इंडियन ओपन में हिस्सा लेंगे।
भारत के पहले पीजीए टूर विजेता और 2003 में एशियन टूर में शीर्ष पर रहे 41 वर्षीय अटवाल ने चार सालों का सूखा खत्म करते हुए बीते साल पहला खिताब जीता।
अटवाल की नजरें अब इंडियन ओपन पर होंगी जिसे दिल्ली गोल्फ क्लब में आयोजित होना है और पहली बार एशियन टूर और यूरोपियन टूर ने इसे अनुमोदित किया है।
अटवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा, “दुबई में जीतना 2010 में विधम चैम्पियनशिप में मिली जीत से भी ज्यादा खास है क्योंकि पिछले दो साल मेरे लिए काफी खराब रहे। पीठ और कूल्हे में लगी चोट के बाद मुझे लगता था कि अब मैं कभी नहीं खेल सकूंगा।”
इंडियन ओपन में अटवाल के सामने पिछले साल ऑर्डर ऑफ मेरिट में दूसरे स्थान पर रहे अनिर्बान लाहिड़ी और दो बार के एशियन टूर विजेता राशिद खान तथा एस.एस.पी. चौरसिया कड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं।
इंडियन ओपन के 51वें संस्करण में 21 बार के यूरोपियन टूर विजेता स्पेन के मिगुएल एंजेल जिमेनेज भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।
अटवाल ने अपनी वापसी की वजह अपने परिवार का समर्थन और टाइगर वुड्स का साथ बताया है। गौरतलब है कि वुड्स अटवाल के बेहद करीबी दोस्त माने जाते हैं।