नई दिल्ली: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों में जीत के प्रति आश्वस्त प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी ने कहा कि अगले साल लोकसभा चुनाव्नों में पार्टी को ‘कोई नहीं हरा सकता’, लेकिन कार्यकर्ता अति आत्मविश्वास से दूर रहें. भाजपा के 44वें स्थापना दिवस पर पार्टी सदस्यों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे लोग अपने भ्रष्टाचार के उजागर होने से हताश हो गए हैं और उनकी सरकार के खिलाफ साजिश रच रहे हैं जो भारत को भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और कानून-व्यवस्था की चुनौतियों से मुक्त कराने के लिए कड़े कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा, “नफरत से भरे ये लोग एक के बाद एक झूठ बोल रहे हैं. वे अपने भ्रष्ट कर्मों के उजागर होने पर बेचैन और हताश हो गए हैं. वे अब केवल एक ही रास्ता देख रहे हैं. वे खुलेआम ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ कह रहे हैं. वे मेरी कब्र खोदने की धमकी दे रहे हैं.”
पीएम मोदी ने 10 लाख से अधिक स्थानों पर उनके करीब 50 मिनट के संबोधन को सुनने वाले पार्टी सदस्यों को अति आत्मविश्वास के प्रति आगाह किया और कहा कि यह पहले से ही कहा जा चुका है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी को कोई नहीं हरा सकता. उन्होंने कहा, “पहले से ही कहा जा रहा है कि 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा को कोई नहीं हरा सकता लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं को ‘अति आत्मविश्वास’ की भावना से सचेत रहना होगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने के बाद भी अति आत्मविश्वास का शिकार नहीं होना है. लोगों ने अभी से कहना शुरू कर दिया है कि 2024 में भाजपा को कोई नहीं हरा सकता. यह बात सही भी है लेकिन हमें एक भाजपा कार्यकर्ता होने के नाते इस देश के हर नागरिक का दिल जीतना है.’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हमें चुनाव जीतने तक सीमित नहीं रहना है. कोटि-कोटि जनों के दिलों को जीतना हमारा मकसद है.’’