छिन्दवाड़ा:मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने चुनावी समर का आगाज किया, महाविजय उद्घोष जनसभा में कहा कि इस क्षेत्र की सातों विधानसभा सीटों पर जीत हासिल करेंगे। 2024 में लोकसभा सीट भी जीतेंगे। उन्होंने मंच से कमलनाथ से सवाल भी पूछे। उन्होंने कहा कि सवा साल आपकी सरकार रही। जनता ने आपको मौका दिया। आपने क्या किया? इसका हिसाब-किताब दो। लूट-खसोट का काम किया। शिवराज सिंह जो योजनाएं शुरू कर गए थे, वह भी बंद करा दी। कमलनाथ और कांग्रेस पार्टी, दोनों वादा करने के लिए ही हैं। वादे कभी पूरा नहीं करते हैं।
भाजपा ने लोकसभा और विधानसभा चुनावों में हारी सीटों पर अपनी रणनीति बनाई है। इसी कड़ी में महाविजय उद्घोष जनसभा का आयोजन छिंदवाड़ा में किया गया था। भाजपा किसी भी स्थिति में छिंदवाड़ा की सात विधानसभा और लोकसभा सीट जीतना चाहती है। इसके लिए रणनीति बनाने ही शाह छिंदवाड़ा पहुंचे। उन्होंने जनसभा में कहा कि कमलनाथ से पूछना चाहता हूं कि मध्यप्रदेश की जनता ने आपको एक मौका दिया था। आपने क्या किया? उसका हिसाब-किताब तो छिंदवाड़ा वालों को देना चाहिए। नया करने का तो छोड़ो, कमलनाथ ने भ्रष्टाचार से लूट-खसोट की है। कॉम्प्लेक्स सिंचाई योजना में सैकड़ों करोड़ रुपये का एडवांस पेमेंट कर दिया। वह भी किसी प्रक्रिया के बिना। उनके आसपास के लोग भी फंस गए। अगस्ता वेस्टलैंड के घपले-घोटालों में भी उनका नाम आया। आपने बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी, दिया क्या किसी को? वृद्धावस्था पेंशन योजना बढ़ाने वाले थे, बढ़ाई थी क्या? शिवराज जी ने जो शुरू किया था, वह भी बंद कर दिया। तीर्थदर्शन योजना और संबल योजना को बंद कर दिया था। सतपुड़ा सहकारी शकर कारखाना, भाखरा कलन, माचिस के कारखाने की बात, कुछ नहीं किया। छिंदवाड़ा शहर में दो फ्लाईओवर बनाने वाले थे, बनाए क्या?
शाह के भाषण में ज्यादातर हिस्सा नरेंद्र मोदी सरकार और उसकी उपलब्धियों पर ही फोकस रहा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा तो दिया, लेकिन गरीबों के लिए कुछ नहीं किया। वहीं, भाजपा की मोदी सरकार ने पिछले नौ साल में 80 करोड़ गरीबों के जीवन में बड़ा परिवर्तन लाने का काम किया है। मोदी जी ने 130 करोड़ लोगों को मुफ्त में कोरोना का टीका लगाया। गरीबों के घर में प्रति व्यक्ति प्रति माह पांच किलो अनाज फ्री में पहुंचाने की व्यवस्था की।