Wednesday , 6 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » भारत के साथ संबंध महत्वपूर्ण : अमेरिका

भारत के साथ संबंध महत्वपूर्ण : अमेरिका

वाशिंगटन, 30 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका ने एक बार फिर भारत के साथ अपने संबंधों को महत्वपूर्ण बताया है। वहीं, अमेरिकी प्रतिनिधिसभा के एकमात्र भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक एमी बेरा ने भारत के नए विदेश सचिव एस. जयशंकार को बधाई दी।

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा सामाप्त होने के एक दिन बाद भारत ने सुजाता सिंह के स्थान पर अमेरिका में भारत के राजदूत रहे एस. जयशंकर को विदेश सचिव नियुक्त किया। इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अमेरिका ने जहां इसे भारत का मामला बताया, वहीं यह भी कहा कि भारत उसके लिए एक महत्वपूर्ण साझीदार है और उसके साथ संबंध अमेरिका के लिए बेहद मायने रखते हैं।

विदेश विभाग की प्रवक्ता जेन साकी ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा, “जैसा कि आप जानते हैं, भारत के साथ हमारे महत्वपूर्ण संबंध हैं, जो दिन-प्रतिदिन प्रगाढ़ हो रहे हैं। विदेश मंत्री जॉन केरी और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का पिछले दो सप्ताह में वहां होना इसका एक और प्रमाण है।”

साकी ने कहा, “सुजाता सिंह के साथ हमारे संबंध अच्छे रहे हैं और हम आगे नए विदेश सचिव एस. जयशंकर के साथ भी उसी तरह के संबंध की अपेक्षा रखते हैं। लेकिन निश्चित रूप से हम अमेरिका में नियुक्त होने वाले भारत के नए राजदूत के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं, जिनका नाम अभी घोषित किया जाना है।”

इस बीच, अमेरिकी प्रतिनिधिसभा के एकमात्र भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक एमी बेरा ने भारत के नए विदेश सचिव एस. जयशंकार को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि अमेरिका में भारत के राजदूत के रूप में उनका कार्यकाल असाधारण रहा और वह भारत के लोगों की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध रहे।

भारत के साथ संबंध महत्वपूर्ण : अमेरिका Reviewed by on . वाशिंगटन, 30 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका ने एक बार फिर भारत के साथ अपने संबंधों को महत्वपूर्ण बताया है। वहीं, अमेरिकी प्रतिनिधिसभा के एकमात्र भारतीय मूल के अमेरिकी वाशिंगटन, 30 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका ने एक बार फिर भारत के साथ अपने संबंधों को महत्वपूर्ण बताया है। वहीं, अमेरिकी प्रतिनिधिसभा के एकमात्र भारतीय मूल के अमेरिकी Rating:
scroll to top