Bhopal News: मध्य प्रदेश में कुछ महीनों बाद विधान सभा चुनाव होने हैं जिसको लेकर कांग्रेस (Congress) अब कमर कसती हुई नजर आ रही है. जिसके चलते सोमवार दोपहर 12 बजे पीसीसी चीफ और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) के नेतृत्व में कांग्रेसी राजभवन का घेराव करने जा रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आंदोलन की तैयारियां कर ली गई हैं. बीजेपी सरकार को सत्ता का अहंकार है जिसके चलते सिस्टम फेल हो चुका है. खासकर बीते 3 सालों में खरीदी हुई बीजेपी की सरकार ने लगातार किसानों का शोषण किया है. उन्हे ना फसलों का दाम मिल पा रहा है और ना बिजली की आपूर्ति हो पा रही है. वहीं व्यापम घोटाले से लेकर अन्य नीतियों के चलते शिक्षित युवा बेरोजगारी का शिकार है. उन्होंने आगे कहा कि इसके अलावा अनुसूचित जाति जनजाति के युवा भी बीजेपी सरकार के शिकार हैं.
स्थिति को भांपते हुए पुलिस प्रशासन ने भी आम जनता को परेशानी ना उठानी पड़े इसीलिए यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किया है. यातायात पुलिस के अनुसार रौशनपुरा चौराहे से भारतमाता चौराहे और रंगमहल चौराहे की ओर आने मार्ग और अटल पथ पर यातायात का दबाव प्रभावित होने के कारण यातायात पुलिस ने वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की है.
भदभदा चैराहा, भारत माता चैराहा से जवाहर चौक होकर रौशनपुरा की ओर आवागमन करने वाले वाहन चालक नेहरू नगर, मैनिट चैराहा, माता मंदिर, पी.एन.टी. चैराहा, टी.टी. क्रॉस होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे. वहीं जहांगीराबाद, पाॅलिटेक्निक चौराहा, वीआईपी रोड की ओर आवागमन करने वाले वाहन चालक भारत माता चौराहा, स्मार्ट रोड होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे.