राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता एवं अपने खुलासों से घबराई भाजपा ने नया राजनैतिक दांव खेला है,उसने सांसद प्रज्ञा ठाकुर को आगे कर राहुल गांधी को विदेशी एवं देशद्रोही साबित करने का प्रयास किया है,भाजपा ने पहले अपने राजनैतिक प्रतिद्वंदी को पप्पू और विदेशी कह अपेक्षित सफलता प्राप्त की लेकिन जब भाजपा का शासन अपने आप को जनहितैषी साबित करने में अक्षम रहा एवं राहुल गांधी की यात्रा के बाद उनकी जनता में बढ़ती लोकप्रियता से घबराई भाजपा ने नया दांव खेला है,देखना है इस चाल से भाजपा जनता को कितना अपने पक्ष में करने में कामयाब होती है.
भोपाल:मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है. बीजेपी सांसद ने कहा कि कार्य अच्छा हो रहा है. कांग्रेसी लोग संसद चलाने नहीं दे रहे हैं. उन्हें लगता है संसद चलेगी तो कार्य ज्यादा होगा और उनका अस्तित्व खत्म हो जाएगा. कांग्रेस का अस्तिव तो वैसी खत्म होने की कगार पर आ गया है. अब उनकी बुद्धि भी भ्रष्ट हो गई है. राहुल गांधी देश के नेता हैं. उनको जनता ने चुना है. आप जनता का अपमान कर रहे हैं. आप हमारे भारत के नहीं हो हमने मान लिया. जो आपकी माता जी हैं वो इटली की हैं. हमने ये नहीं कहा है ये चाणक्य ने कहा है कि विदेशी महिला से उत्पन्न पुत्र कभी देशभक्त नहीं हो सकता. ये राहुल गांधी ने तय कर दिया. क्योंकि भारत की जनता ने आपको चुनकर सांसद चुना. इतने वर्षों तक कांग्रेस की सरकार रही. आपने देश को खोखला कर दिया.
राहुल गांधी विदेशों में बैठकर बोलते हो आपको संसद में बोलने का अवसर नहीं मिल रहा है. इससे शर्मनाक बात और कुछ नहीं हो सकती. मैं ऐसे राहुल गांधी को धिक्कारती हूं. इन पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करना चाहिए कि ये कैसे राजनीति कर रहे हैं. अब उनको राजनीति का अवसर नहीं देना चाहिए. इनको इस देश से निकालकर फेंक देना चाहिए.