वाशिंगटन, 30 जनवरी (आईएएनएस)। काबुल के अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे में एक सैन्य केंद्र में सैन्य वर्दीधारी एक व्यक्ति के अंधाधुंध गोलियां बरसाने से तीन अमेरिकी ठेकेदारों व एक अफगानी नागरिक की मौत हो गई।
यह जानकारी अमेरिकी रक्षा कार्यालय पेंटागन से जुड़े सूत्रों ने दी है।
अमेरिकी रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने अधिक जानकारी देने से इंकार करते हुए सिर्फ इतना बताया कि घटना गुरुवार शाम की है। उन्होंने कहा कि इसकी जांच चल रही है कि हमलावर अफगानी सैनिक हैं या नहीं।
अमेरिका व नाटो के सैनिकों ने अफगानिस्तान में पिछले माह ही औपचारिक रूप से लड़ाकू मिशन समाप्त कर दिया था। करीब 12,000 सैनिक अभी भी प्रशिक्षण प्रक्रिया के भाग के रूप में अफगानिस्तान में जमे हुए हैं। इनमें से अधिकांश सैनिक अमेरिकी हैं।
लाघमन प्रांत में गुरुवार सुबह शवयात्रा के दौरान हुए एक आत्मघाती हमले में 12 अफगानी नागरिक व चार पुलिस अधिकारी मारे गए थे।
वहीं, गजनी प्रांत में बुधवार को एक सुरक्षा चौकी पर हुए हमले में सरकार समर्थित 11 सुरक्षाबल व कई हमलावर मारे गए थे।