आज हम आपको भगवान शिव के सबसे प्राचीन मंदिरों में से एक ऐतिहासिक मंदिर के विषय में जानकारी दे रहे हैं, जो हमारे देश के बाहर है। ओमान के मस्कट शहर में मोतीश्वर शिव मंदिर है, जो इस देश का सबसे पुराना शहर भी है। यह फारस की खाड़ी क्षेत्र में स्थित सबसे पुराने हिंदू मंदिरों में से एक है। इस मंदिर में सभी हिंदू त्योहारों पर बहुत हलचल रहती है। महाशिवरात्रि, रामनवमी, बसंत पंचमी, हनुमान जयंती, श्रावण माह और गणेश चतुर्थी बहुत धूमधाम से मनाई जाती है। महाशिवरात्रि के त्योहार के दौरान यहां लगभग देश-विदेशों से पचास हजार से अधिक भक्त इस मंदिर में पूजा करने आते हैं। इतिहास बताता है कि इस मंदिर का निर्माण १७वीं शताब्दी में गुजराती व्यापारी समुदाय ने करवाया था। गुजरात के कच्छ का भाटिया व्यापारी समुदाय सन् १५वीं शताब्दी में मस्कट में बस गया था। कुछ दस्तावेजों के आधार पर पता चलता है कि गुजराती परिवारों को १९वीं शताब्दी की शुरुआत में इतना अधिकार था कि उन्होंने ओमान के सुल्तान सैयद सईद को मस्कत से जजीबार में अपनी राजधानी स्थानांतरित करने के लिए मना लिया था। व्यापारी रतनसी पुरुषोत्तम ने मस्कट के अल-बनयान क्षेत्र में भी दो मंदिर बनवाए थे। रतनसी ओमान में हथियारों और खजूर का कारोबार किया करते थे। यह मंदिर मस्कट अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र से करीब ३० किलोमीटर दूर सुल्तान पैलेस के पास स्थित है। मस्कट के दर्सेट इलाके में एक कृष्ण मंदिर भी स्थित है। यह कृष्ण मंदिर मोतीश्वर शिव मंदिर से लगभग दस किलोमीटर दूर है। मंदिर परिसर में भगवान शिव और हनुमान की मूर्तियां हैं। बता दें कि मस्कट एक रेगिस्तान है, जहां बारिश बहुत कम होती है लेकिन मंदिर के कुएं में सालभर पानी रहता है, जिसको लोग चमत्कार समझते हैं। चूंकि इस कुएं के आस-पास इस तरह कहीं और पानी एकत्रित नहीं होता। मंदिर में तीन पुजारियों के अलावा कई प्रशासनिक कर्मचारियों के साथ रहते हैं। इसके अलावा कई स्वयंसेवकों के साथ मंदिर के कामकाज चलते हैं।
ब्रेकिंग न्यूज़
- » उप्र;50 से ज्यादा जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी
- » नई दिल्ली। एयर इंडिया के यात्री विमानों में दुर्व्यवहार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्री पर पेशाब करने की एक और घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि नशे में धुत एक शख्स ने बगल में बैठे पैसेंजर पर पेशाब कर दी। यह विमान दिल्ली से बैंकॉक जा रहा था। एअर इंडिया के स्टेटमेंट के मुताबिक यह घटना 9 अप्रैल की है। केबिन क्रू ने बताया कि दिल्ली-बैंकॉक फ्लाइट (AI2336) में एक पैसेंजर ने नियम के खिलाफ बर्ताव किया। मामले को डायरेक्टरेट ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) के अफसरों को बता दिया गया है। मामले पर नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने कहा कि अगर कुछ भी गलत हुआ है तो हम जरूरी कार्रवाई करेंगे। एयरलाइन ने बताया कि क्रू ने सारे नियम-कायदे फॉलो किए थे। इसके बाद अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। पेशाब करने वाले पैसेंजर को चेतावनी भी दी गई। यही नहीं, क्रू ने पीड़ित यात्री को बैंकॉक में अधिकारियों के सामने शिकायत उठाने में सहायता करने की पेशकश की, जिससे उसने इनकार कर दिया। एअर इंडिया के स्पोक्सपर्सन ने कहा कि घटना का आकलन करने और आरोपी यात्री के खिलाफ एक्शन तय करने के लिए एक स्वतंत्र स्टैंडिंग कमेटी गठित की जाएगी। मामले की जांच के लिए DGCA के स्टैंडिंग ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) को फॉलो किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी है। सुप्रीम कोर्ट ने एअर इंडिया फ्लाइट में 2022 में हुई पेशाब कांड मामले को लेकर केंद्र और DGCA को गाइडलाइंस बनाने का निर्देश पिछले साल 26 नवंबर को दिया था। कोर्ट ने कहा था कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए रचनात्मक कदम उठाने की जरूरत है।
- » बैंकॉक जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में शर्मनाक कांड, नशे में धुत यात्री ने दूसरे पैसेंजर पर किया पेशाब
- » बंगाल शिक्षक भर्ती मामले में हस्तक्षेप के लिए राहुल गांधी ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र
- » गुना में BJP ऑफिस के लिए तोड़े गए भील आदिवासियों के घर
- » देश में लागू हुआ वक्फ कानून
- » MP में 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण पर रोक नहीं
- » भारत बनाएगा अब या न्यूक्लियर सबमरीन बेस
- » घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपए की बढ़ोतरी
- » भारतीय शेयर बाजार-सेंसेक्स 3000 पॉइंट गिरा, निफ्टी भी 4 फीसदी टूटा