कुआलालंपुर, 29 जनवरी (आईएएनएस)। मलेशिया में भारतीय नस्ल के लोगों की देश की सबसे बड़ी पार्टी मलेशियन इंडियन कांग्रेस (एमआईसी) ने चुनाव पर पार्टी के आंतरिक संकट का समाधान करने की अनुमति केंद्रीय कार्यसमिति को देने का फैसला लिया है।
समाचार पत्र द मलेशियन स्टार के मुताबिक, एमआईसी के अध्यक्ष जी. पलानिवेल ने गुरुवार को बयान जारी किया, “मैं और मेरे सहायक दातुक सेरी डा. एस सुब्रमण्यम पद से इस्तीफा देंगे। हमारे पास एक तय वक्त होगा। मैं नहीं चाहता कि पार्टी का संकट तेज हो..यह हमें एक संकट विहीन अवधि देगा ताकि सामने आए मुद्दों का समाधान किया जा सके।”
मलेशिया में एमआईसी प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक नीत सत्ताधारी बारिसन नासिओनल (बीएन) का गठबंधन साझीदार है।
पालानिवेल ने आगे कहा, “सभी गुटों को शीघ्रातिशीघ्र संतुष्ट कर सकने वाली अगली कार्रवाई पर हम बैठक करेंगे।”
पिछले वर्ष दिसंबर में सोसायटी रजिस्ट्रार के द्वारा सीडब्ल्यूसी के 23 सदस्यों और तीन उपाध्यक्षों को फिर से निर्वाचित करने के आदेश दिए जाने के बाद एमआईसी विखंडन के खतरे का सामना कर रही है। रजिस्ट्रार ने पार्टी को 90 दिनों के भीतर आंतरिक चुनाव कराने का निर्देश दिया है।
लेकिन पालानिवेल ने समिति के वर्तमान सदस्यों और अपने सहायक से परामर्श लिए बगैर नई नियुक्तियां की। सदस्यों और सहायक ने इस कदम को भेदभावपूर्ण कहा है। विधिक निकाय ने इन नियुक्तियों को निष्प्रभावी निर्थक करार दिया है।