Delhi MCD Mayor election: नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल (Lt Governor) वी के सक्सेना ने महापौर का चुनाव (Delhi Mayor election) कराने के लिए दिल्ली नगर निगम (Delhi MCD) सदन के अगले सत्र की बैठक 16 फरवरी को बुलाने को मंजूरी दे दी है. आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि दिल्ली सरकार ने सदन का 16 फरवरी को सत्र बुलाने के लिए प्रस्ताव भेजा था, जिसे सक्सेना ने स्वीकार कर लिया है.
भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने सक्सेना के फैसले का स्वागत किया और कहा कि आप को पीठासीन अधिकारी के निर्देशों का पालन करना चाहिए. कपूर ने कहा, पिछली बैठक में पीठासीन अधिकारी द्वारा की गई घोषणा के अनुसार गुप्त मतदान के माध्यम से ‘एल्डरमैन’ के मताधिकार संग एक साथ तीन चुनाव कराने में पीठासीन अधिकारी को भाजपा सभी तरह का सहयोग देगी.
आप ने आरोप लगाया है कि महापौर का चुनाव इसलिए नहीं हो सका, क्योंकि भाजपा लोकतंत्र और भारत के संविधान का गला घोंट रही है, जबकि भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर महापौर के चुनाव को रोकने के लिए बहाने बनाने का आरोप लगाया और उसे गतिरोध के लिए दोषी ठहराया.
राष्ट्रीय राजधानी में एमसीडी का चुनाव पिछले साल चार दिसंबर को हुआ था और सात दिसंबर को नतीजे आए थे. आप ने 250 में से 134 वार्ड पर जीत हासिल की थी, जबकि भाजपा को 104 सीट मिली थीं.