मुंबई, 29 जनवरी (आईएएनएस)। महाराष्ट्र की राजधानी में उपभोक्ता कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी की तस्वीर वाली बीयर बेचने वाली अमेरिका की कंपनी न्यू इंग्लैंड ब्रेविंग कंपनी के खिलाफ गुरुवार को एक शिकायत दर्ज कराई है। इसमें सवाल किया गया है कि गांधी का तिरस्कार करने वाले उत्पाद को बेचने की अनुमति क्यों दी गई।
भारत की कंज्यूमर गाइडेंस सोसायटी के मीडिया प्रमुख विवेक शेट्टी ने अंधेरी में महानगर दंडाधिकारी के समक्ष भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत शिकायत दर्ज कराई है।
शेट्टी ने आईएएनएस से कहा, “गांधी जी हमारे राष्ट्रपिता हैं और हम सब उनका सम्मान करते हैं। हमारे देश में उनकी तस्वीर वाली ‘गांधी बोट’ के नाम से बिक रही बियर की घटना से मुझे गहरा सदमा पहुंचा है।”
कंपनी ने हाल ही में उनसे माफी मांगी थी, जिन्होंने असंवेदनशील बताते हुए इसका विरोध किया था। शेट्टी ने दावा किया कि इस माफी का कोई औचित्य नहीं और अदालत इस बीयर पर प्रतिबंध लगाए।
शेट्टी ने संबंधित अधिकारियों से यह सवाल पूछा है कि गांधी का तिरस्कार करने वाले उत्पाद को बेचने की अनुमति क्यों दी गई।