Weather Update Today: उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी के बाद अब गुलाबी ठंड ने दस्तक दी है. कई राज्यों में मौसम सुहावना नजर आ रहा है. न्यूनतम तापमान धीरे-धीरे बढ़ रहा है. इसकी वजह से लोगों को अब गर्मी का अहसास होने लगा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जहां जनवरी के महीने में लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा था वहीं फरवरी आते ही लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 30 डिग्री तक पहुंचने कि संभावना है और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री के पास रहेगा. गुरुवार को दिल्ली का तापमान 29.4 डिग्री था. दिल्ली में आज आसमान ज्यादातर साफ नज़र आयेंगे. बीते कुछ दिनों से दिल्ली के लोगों को प्रदूषण से राहत मिली है. दिल्ली में आज का औसत AQI 182 दर्ज किया गया है.
मध्य प्रदेश के लोगों को कड़ाके की सर्दी से राहत मिली है लेकिन तीन दिन बाद ठंड बढ़ेगी. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में सबसे कम न्यूनतम तापमान रीवा में दर्ज किया गया जबकि बालाघाट में 7.5 सेल्सियस तापमान रहा. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 2 से 3 दिन मध्यप्रदेश में दो से 3 डिग्री सेल्सियस तापमान में वृद्धि होगी. इसके बाद ठंड फिरसे दस्तक देगी. मिली जानकारी के अनुसार, यूपी, बिहार, झारखंड, राजस्थान समेत कई राज्यों के तापमान में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है. सुबह और शाम ही ठंड का असर दिखाई दे रहा है. अब रात में भी पहले जैसी ठंंड नहीं पड़ रही है.