बालाघाट, 29 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले की पुलिस ने 15 हजार के इनामी नक्सली दिवाकर उर्फ कलम सिंह को गुरुवार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
नक्सली गतिविधियों में शामिल दिवाकर पर कई मामले दर्ज हैं, वर्ष 2009 में पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार किया गया था, मगर बाद में फरार हो गया था, तभी से उसकी तलाश चल रही थी।
पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी के अनुसार मुखबिर से दिवाकर के लांजी आने की सूचना मिली जिस पर थाना प्रभारी लांजी को एक टीम गठित कर गिरफ्तारी हेतु प्रयास करने के निर्देश दिए। गुरुवार को बस स्टैंड लांजी में पुलिस दल ने आरोपी दिवाकर उर्फ कलमसिंह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली।
तिवारी के अनुसार आरोपी ने प्राथमिक पूछताछ में बताया कि वह फरार होकर हैदराबाद चला गया था वहीं रह रहा था। वह लांजी आया तो पकड़ लिया गया। पुलिस महानिरीक्षक बालाघाट दिनेश चंद्र सागर ने पुलिस दल को पुरस्कृत करने का एलान किया है।
मालूम हो कि दो दिन पूर्व ही बालाघाट के लांजी इलाके में नक्सलियों ने एक से पांच फरवरी तक आवागमन बंद रखने का आह्वान करते हुए मुखबिरों को चेतावनी दी है। इसके लिए कपड़े और कागज के पर्चे भी फेंके गए थे। उसके बाद पुलिस ने तलाशी बढ़ाई थी, उसी के चलते 15 हजार का इनामी नक्सली पकड़ा गया है।