नई दिल्ली: कांग्रेस ने विपक्ष पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) के हमले को लेकर पलटवार करते हुए कहा कि संसद में पिछले दो दिनों से काम नहीं हुआ क्योंकि विपक्ष को ‘अडाणी महाघोटाले’ पर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की मांग करने के लिए एक मिनट का समय भी नहीं दिया गया. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘गोली मारो के लिए कुख्यात सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर कह रहे हैं कि विपक्ष संसद में चर्चा से भाग रहा है. ये क्या मज़ाक है!’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘संसद में दो दिनों से काम नहीं हुआ क्योंकि विपक्ष को प्रधानमंत्री से संबंधित अडाणी महाघोटाले पर जेपीसी की मांग करने के लिए एक मिनट का समय भी लेने नहीं दिया जाता.’’
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्षी दलों पर ‘‘जन हितैषी’’ बजट पर बहस से बचने के लिए संसद में हंगामा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अडाणी मुद्दे पर सरकार के पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है. अनुराग ठाकुर ने जम्मू में संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया कि विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा को रोककर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अपमान किया है और साथ ही मांग की कि इसके लिए विपक्ष मुर्मू से माफी मांगें.
इस बीच अडानी समूह (Adani Group) के शेयरों में गिरावट को लेकर बढ़ते विवाद के बीच सेबी (SEBI) ने कहा कि वह शेयर बाजार में निष्पक्षता, कुशलता और उसकी मजबूत बुनियाद बनाए रखने के साथ सभी जरूरी निगरानी सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. बाजार नियामक ने कहा कि विशिष्ट शेयरों में अत्यधिक उतार-चढ़ाव से निपटने के लिए उपाय किए जा रहे हैं. सेबी ने अडानी समूह का नाम लिए बिना एक बयान में कहा कि पिछले सप्ताह एक कारोबारी समूह के शेयरों की कीमत में असामान्य रूप से उतार-चढ़ाव देखा गया है. अधिकारियों ने पुष्टि की कि यह बयान अडानी मामले के मद्देनजर ही जारी किया गया है.