लखनऊ, 29 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश विजार्ड्स ने आखिरी क्वार्टर में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए गुरुवार को हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के तीसरे संस्करण नौवें मैच में कलिंगा लांसर्स को 5-1 से रौंद दिया।
विजार्ड्स ने इसके साथ एचआईएल के मौजूदा संस्करण के अपने तीसरे मैच में पहली जीत हासिल की।
विजार्ड्स के लिए वी. आर. रघुनाथ ने पांचवें मिनट में खाता खोला, जबकि एस. के. उथप्पा और नीदरलैंड्स के तीन खिलाड़ियों बॉब डी वूग्ड ने 54वें, वाउटर जॉली ने 55वें और जेरोइन हट्र्जबर्गर ने 60वें मिनट में गोल कर लांसर्स की धज्जी उड़ा दी।
लांसर्स के लिए एकमात्र गोल आस्ट्रेलिया के रसेल फोर्ड ने 58वें मिनट में की।
रघुनाथ ने पहले क्वार्टर में पेनाल्टी कॉर्नर पर मैच का पहला गोल किया। हालांकि इसके बाद अगले दोनों क्वार्टर गोलरहित रहे।
इस बीच विजार्ड्स ने लांसर्स पर दबदबा बनाए रखा और कई बार उनकी रक्षापंक्ति तोड़ने में सफलता पाई।
मैच का चौथा क्वार्टर रोमांच से भरपूर रहा, और कुल पांच गोल हुए। विजार्ड्स ने मात्र तीन मिनट के अंदर तीन गोल कर लांसर्स पर 4-0 की बड़ी बढ़त ले ली।
मैच के आखिरी मिनटों में फोर्ड लांसर्स के लिए एकमात्र सांत्वना गोल कर सके, हालांकि लांसर्स इस गोल का भी जश्न नहीं मना सके और आखिरी मिनट में हट्र्जबर्गर ने एक और गोल कर विजार्ड्स को 5-1 से जीत दिला दी।