रोहतक, 29 जनवरी (आईएएनएस)। हरियाणा ने हिमांशु राणा (149) और नितिन सैनी (100) के बीच पांचवें विकेट के लिए हुई 205 रनों की साझेदारी की बदौलत हरियाणा ने गुरुवार को रणजी ट्रॉफी ग्रुप-बी मुकाबले के पहले दिन राजस्थान के लिए सात विकेट पर 339 रन बना लिए हैं।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी हरियाणा एक समय 66 रनों पर चार विकेट गंवाकर संकट में लग रही थी, हालांकि इसके बाद हिमांशु और नितिन ने शानदार साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
154 गेंदों में 14 चौकों की मदद से शतक पूरा करने के ठीक बाद नितिन 271 के कुल योग पर अनिकेत चौधरी के हाथों क्लीन बोल्ड हो पवेलियन लौटे।
हिमांशु ने इसके बाद जयंत यादव (12) के साथ तेजी से 57 रनों की साझेदारी निभाई। हिमांशु दिन का खेल खत्म होने से कुछ ही ओवर पहले 328 के कुल योग पर रॉबिन बिष्ट के कैच थमा बैठे। दीपक चहर ने उनका विकेट लिया।
हिमांशु ने 240 गेंदों की अपनी शानदार पारी में 18 चौके और एक छक्का लगाया।
हरियाणा के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने वाले अनिकेत राजस्थान के सबसे सफल गेंदबाज रहे।