Wednesday , 6 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » ‘अमेरिकी विमान कंपनियों को मिली बम की 50 धमकी’

‘अमेरिकी विमान कंपनियों को मिली बम की 50 धमकी’

वाशिंगटन, 29 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी विमान कंपनियों को पिछले 10 दिनों में 50 बम विस्फोटों की धमकियां मिली हैं। संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के सूत्रों ने सीएनएन टेलीविजन नेटवर्क को यह जानकारी दी।

सीएनएन द्वारा बुधवार को जारी रपट के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि हालांकि इनमें से किसी भी धमकी को विश्वसनीय नहीं माना गया लेकिन अमेरिकी सरकार धमकियों की बढ़ रही संख्या की जांच जारी रखेगी।

एफबीआई के एक प्रवक्ता ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर सीएनएन को बताया, “इस तरह की धमकियां कानून प्रवर्तन और हवाई अड्डे के अस्तित्व के लिए काफी महंगी साबित हो सकती है और हो रही हैं। इससे यात्रियों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन धमकियों के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों पर मुकदमा चलाया जा सकता है।”

17 जनवरी को एक एफ-16 लड़ाकू जेट विमान को दो यात्री विमानों की सुरक्षा के लिए बुलाया गया था। इन विमानों ने अटलांटा हार्ट्सफील्ड जैक्सन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। ट्विटर पर बम विस्फोट की धमकी मिली थी, जिसे अधिकारियों वे विश्वसनीय माना था। इसी के बाद लड़ाकू विमान को उनके अनुरक्षण के लिए बुलाया गया था।

दोनों ही उड़ानें साउथवेस्ट एयरलाइंस 2492 और डेल्टा 1156 बिना किसी हादसे के अपने गंतव्य तक पहुंची थीं और इनमें कोई भी संदिग्ध समान नहीं पाया गया था।

‘अमेरिकी विमान कंपनियों को मिली बम की 50 धमकी’ Reviewed by on . वाशिंगटन, 29 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी विमान कंपनियों को पिछले 10 दिनों में 50 बम विस्फोटों की धमकियां मिली हैं। संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के सूत्रों ने सीएनएन वाशिंगटन, 29 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी विमान कंपनियों को पिछले 10 दिनों में 50 बम विस्फोटों की धमकियां मिली हैं। संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के सूत्रों ने सीएनएन Rating:
scroll to top