जयपुर: कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ ने ‘राहुल गांधी की छवि को फिर से स्थापित करने’ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. विपक्ष उन्हें लंबे समय तक गैर-गंभीर नहीं कह सकता है या उनका मजाक नहीं उड़ा सकता है. विपक्ष हमेशा कहता था कि वह मामूली बहाने से विदेश भाग जाएंगे. अब उन्हें देखिए, वह 160 दिनों से अधिक समय से यात्रा कर रहे हैं. एक अन्य आरोप यह था कि वह संभ्रांतवादी (इलीटिस्ट), अहंकारी और इनक्सेसबल था. वह भी इस यात्रा से ध्वस्त हो गया है. इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी विभिन्न बैकग्राउंड के अलग-अलग लोगों से मिल रहे हैं.
सांसद ने पार्टी में गुटबाजी और राजस्थान कांग्रेस की स्थिति के बारे कहा कि हर राजनीतिक दल में लोगों के अलग-अलग विचार होते हैं. क्या आपको लगता है कि भाजपा में लोगों के पास भिन्न विचार नहीं हैं. लोकतंत्र में, विचारों में मतभेद होना संभव है. साथ ही, हमें बड़े मुद्दे पर ध्यान केंद्रित करने और भाजपा को हराने का लक्ष्य रखने की जरूरत है.
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अब अंतिम चरण में है. 150 से अधिक दिन से भारत जोड़ो यात्रा चल रही है. कन्याकुमारी से शुरू हुई ये यात्रा फिलहाल कश्मीर में है और कश्मीर में ही यात्रा का समापन होना है. कांग्रेस का कहना है कि भारत जोड़ो यात्रा ने कांग्रेस को लोगों तक पहुंचा दिया है और राहुल गांधी अपना संदेश लोगों तक पहुंचाने में कामयाब रहे हैं.