आगरा, 29 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री राम शंकर कथेरिया ने आगरा के किले के सैन्य अधीन इलाकों को पर्यटकों के लिए खोले जाने की मांग की है।
कथेरिया आगरा से सांसद भी हैं। उन्होंने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर व संस्कृति मंत्री महेश शर्मा को पत्र लिखकर आगरा किले से सेना को हटाए जाने के लिए उपयुक्त कदम उठाने की मांग की है, जिससे पर्यटक इस वैश्विक धरोहर का कोना-कोना देख सकें।
कथेरिया ने रक्षा मंत्री को याद दिलाया कि जनता की भारी मांग पर दिल्ली के लाल किले का एक बहुत बड़ा भाग वर्ष 2003 में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को सौंप दिया गया।
94 एकड़ से अधिक जमीन पर बना आगरा किला, ताज महल के करीब है, लेकिन इसका करीब दो-तिहाई हिस्सा सेना के नियंत्रण में है।
कथेरिया ने रक्षा मंत्री व संस्कृति मंत्री को लिखे पत्रों में कहा कि पर्यटक ये सभी जगह देखना चाहते हैं।
कथेरिया ने कहा कि स्थानीय पर्यटन उद्योग कई वर्षो से आगरा किला पूरी तरह खोले जाने की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई फैसला नहीं लिया है।
उन्होंने कहा, “अगर किला पूरी तरह खोला गया, तो पर्यटकों के पास आगरा में रात गुजारने की एक अतिरिक्त वजह होगी।”