Cold weather Updates: उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी जारी है. हालांकि कुछ राज्यों में बूंदाबांदी के बाद ठंड में थोड़ा कमी आयी है. मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब में ठंड से हल्की राहत मिली है. मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में लगातार न्यूनतम तापमान बढ़ोतरी हो रही है.अधिकतर जिलों में 10 डिग्री तक न्यूनतम तापमान.पहुंच गया है. उमरिया में न्यूनतम तापमान सबसे कम 6.4 दर्ज किया गया .ग्वालियर चंबल अंचल , दतिया ,छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में घना कोहरा पड़ रहा है. अगले 2 से 3 दिनों में कड़ाके की ठंड का दौर फिर शुरू हो सकता है .
वहीं, छत्तीसगढ़ में सामान्य से 3 से 4 डिग्री नीचे तापमान पहुंच गया है. प्रदेश में सबसे कम तापमान 6.1 डिग्री कोरिया में दर्ज किया गया.न्यूनतम तापमान रायपुर में 12.6 बिलासपुर में 11.3, पेंड्रारोड में 9.8, अंबिकापुर में 8.2 डिग्री तापमान दर्ज. जगदलपुर में 9.4, दुर्ग में 9.4 और राजनांदगांव में 12.5 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में कल हल्की बारिश हुई. इसकी वजह से गलन और बढ़ गई है.
मौसम विज्ञान कार्यालय ने एक बयान में कहा, “उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में 14 जनवरी से न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री की कमी की संभावना है. बयान में कहा गया है, “15, 16 और 17 जनवरी को उत्तर राजस्थान के कुछ हिस्सों में भीषण शीतलहर की स्थिति और हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा के अलग-अलग इलाकों में शीतलहर की स्थिति रहने की संभावना है.” स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष (मौसम विज्ञान और जलवायु परिवर्तन) महेश पलावत ने कहा कि अगले सप्ताह चुरू और सीकर जैसे राजस्थान के कुछ हिस्सों में तापमान शून्य से नीचे रहने की उम्मीद है. उन्होंने कहा, “इन जगहों पर पारा शून्य से दो डिग्री नीचे आ सकता है, जो असामान्य नहीं है.” पलावत ने कहा कि 16 और 17 जनवरी को दिल्ली में भीषण शीतलहर चलने की संभावना है और शहर में न्यूनतम तापमान दो से चार डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.