Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 ‘सिख धर्म के बारे में कुछ नहीं जानते अमेरिकी’ | dharmpath.com

Friday , 7 March 2025

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » ‘सिख धर्म के बारे में कुछ नहीं जानते अमेरिकी’

‘सिख धर्म के बारे में कुछ नहीं जानते अमेरिकी’

वाशिंगटन, 29 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका में सिख समुदाय की आबादी पांच लाख से अधिक है। इसकेबावजूद ज्यादातर अमेरिकी सिख धर्म से अपरिचित हैं।

वाशिंगटन, 29 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका में सिख समुदाय की आबादी पांच लाख से अधिक है। इसकेबावजूद ज्यादातर अमेरिकी सिख धर्म से अपरिचित हैं।

यहां तक कि कुछ अमेरिकी नागरिकों ने अपने सिख पड़ोसियों को लेकर सतर्क रहने की बात स्वीकार की। वाशिंगटन स्थित ‘हार्ट रिसर्च एसोसिएट्स’ द्वारा किए गए शोध में यह बात सामने आई है। शोध के मुताबिक अमेरिकी नागरिकों में सिख धर्म के प्रति जागरूकता और सकारात्मक भावनाओं को बढ़ाने की अपार क्षमता है।

विशेष रूप से लिंग, जाति और धर्म में समानता पर सिख धर्म के विश्वास पर जोर देने वाली जानकारी साझा करने से बेहतर समझ हासिल की जा सकती है। इससे सिख और अमेरिकी मूल्यों में मजबूत समानताओं को स्पष्ट किया जा सकेगा और सिख धर्म में पगड़ी के महत्व को समझा जा सकेगा।

नेशनल सिख कैंपेन (एनएससी) द्वारा तैयार की गई इस रिपोर्ट में सिख समुदाय के प्रति अमेरिकी नागरिकों के मौजूदा विचारों का विश्लेषण किया गया है और वहां सिख अमेरिकी नागरिकों की स्वीकार्यता की संख्या बढ़ाने के लिए मुख्य बातों को बताया गया है।

यह अध्ययन सिखों के बारे में जागरूकता आधारित अभियान की नींव तैयार करने के लिए किया गया है। 9/11 अमेरिकी हमले के बाद सिखों के प्रति नाटकीय ढंग से हिंसा के मामलों में वृद्धि हुई थी। यह रिपोर्ट इसी गलतफहमी को दूर करने में कारगर होगी।

एनएससी के सह-संस्थापक गुरविन सिंह आहूजा के मुताबिक, “इस ऐतिहासिक अध्ययन से सिख समुदाय अमेरिकी नागरिकों को शिक्षित करने में सक्षम होंगे कि दोनों एक दूसरे से संबंधित और प्रभावी हैं।”

अध्ययन के दौरान अध्ययनकर्ताओं ने पाया कि जब सर्वेक्षण में शामिल अमेरिकी नागरिकों को सिख इतिहास और मान्यताओं के बारे में बताया गया तो सिख धर्म के प्रति उनकी धारणाएं उदासीन से सकारात्मक हुई।

अगस्त और सितंबर 2014 में किए गए इस अध्ययन में विभिन्न शैक्षिक पृष्ठभूमियों वाले श्वेत अमेरिकी नागरिकों के तीन अलग-अलग समूहों को शामिल किया गया।

‘सिख धर्म के बारे में कुछ नहीं जानते अमेरिकी’ Reviewed by on . वाशिंगटन, 29 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका में सिख समुदाय की आबादी पांच लाख से अधिक है। इसकेबावजूद ज्यादातर अमेरिकी सिख धर्म से अपरिचित हैं। वाशिंगटन, 29 जनवरी (आईएए वाशिंगटन, 29 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका में सिख समुदाय की आबादी पांच लाख से अधिक है। इसकेबावजूद ज्यादातर अमेरिकी सिख धर्म से अपरिचित हैं। वाशिंगटन, 29 जनवरी (आईएए Rating:
scroll to top