नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) तथा दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा के बीच तनातनी के बीच दिल्ली पुलिस आयुक्त बी.एस.बस्सी ने गुरुवार को कहा कि उनके अधिकारी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सबसे आगे रहे हैं। पांच दिन पहले एनआईए ने विशेष शाखा पर कश्मीर के एक व्यक्ति को झूठे मामले में फंसाने का आरोप लगाया था।
बस्सी ने संवाददाताओं से कहा, “आतंकवाद से लड़ने में विशेष शाखा सबसे आगे रही है। आतंकवाद से मुकाबले के लिए हमारे अधिकारी बेहद जोखिम उठाते रहे हैं। वे अच्छे तरीके से अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं।”
उल्लेखनीय है कि लियाकत अली शाह मामले में एनआईए ने शनिवार को एक आरोप पत्र दाखिल किया था, जिसमें कहा गया है कि शाह के खिलाफ आरोप सिद्ध नहीं हुए। विशेष शाखा ने उसे आतंकवादी करार दिया था, जो पाकिस्तान से राष्ट्रीय राजधानी में हमलों को अंजाम देने के लिए आया था।
आरोप पत्र में यह भी कहा गया है कि उस व्यक्ति पर पुरानी दिल्ली के एक होटल में हथियारों का जखीरा रखने का आरोप लगाया गया है, जबकि उसका अस्थायी पता विशेष शाखा के लोदी कॉलोनी स्थित कार्यालय में था।
बस्सी ने कहा, “मैंने अभी तक रिपोर्ट नहीं देखी। हम सबूतों का मूल्यांकन करेंगे। सबूतों पर मतभेद हो सकते हैं।”
आतंकवाद निरोधक गतिविधियों में विशेषज्ञ दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा देश भर में कई आतंकवादी मॉडयूल के खुलासे का दावा कर चुका है।