पर्थ, 29 जनवरी (आईएएनएस)। इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार को त्रिकोणीय श्रृंखला के करो या मरो वाले मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने गुरुवार को अपने बल्लेबाजों से बड़ी साझेदारियां निभाने की अपील की।
धौनी ने उम्मीद जताई है कि टीम विश्व कप से पहले अपनी गलतियों में सुधार कर लेगी।
गौरतलब है कि भारत को त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में पहुंचने के लिए शुक्रवार को मैच जीतना जरूरी है, तथा मैच टाई रहने या रद्द होने की दशा में टीम बाहर हो जाएगी और विश्व कप से पहले उनका यह आखिरी अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच होगा।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की अधिाकारिक वेबसाइट पर धौनी ने कहा, “हमें अधिक से अधिक रन बनाने की जरूरत है फिर उसका बचाव करने की। इस सीरीज में हम अब तक ऐसा करने में सक्षम नहीं रहे हैं।”
धौनी ने कहा, “हमने कुछ साझेदारियां कीं लेकिन उनका लाभ नहीं उठा पाए। हम आखिरी के ओवरों के लिए विकेट बचाकर रखना चाहेंगे और यही हमारी रणनीति होगी। हम आगे भी हम इसी रणनीति पर चलना चाहेंगे।”
धौनी ने माना की सलामी जोड़ी रन नहीं बना रही है, हालांकि यह भी कहा कि शीर्ष बल्लेबाजों के न चलने की दशा में मध्यक्रम को जिम्मेदारी संभालने के लिए कहा।
धौनी ने कहा, “सलामी जोड़ी का न चलना बहुत चिंता की बात नहीं है। शीर्ष क्रम से अधिक चिंता की बात मध्यक्रम में जल्द-जल्द विकेट गंवाना है और इससे टीम की योजना धरी रह जाती है।”
विराट कोहली के तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने की बजाय चौथे क्रम पर उतरने को लेकर भी सवाल किए जा रहे हैं।
इस पर धौनी ने कहा, “सबसे जरूरी यह देखना है कि कौन सा खिलाड़ी किस स्थिति में टीम को सर्वाधिक लाभ दे सकता है। ऐसे में किसी विशेष क्रम पर बल्लेबाजी करना पसंद करने के बावजूद आपको समझौता करना पड़ेगा।”
धौनी ने कहा, “विश्व कप के शुरु होने तक हम ज्यादा अच्छी तरह जान पाएंगे कि कौन सा बल्लेबाज किस क्रम पर बल्लेबाजी करेगा।”