पर्थ, 29 जनवरी (आईएएनएस)। इंग्लैंड की एकदिवसीय क्रिकेट टीम के कप्तान इयोन मोर्गन ने गुरुवार को साफ कर दिया कि वह 2015 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलेंगे।
मोर्गन (28) ने स्पष्ट किया कि उन्होंने इस सच को स्वीकार कर लिया है कि उनका टेस्ट करियर खत्म हो चुका है और इसी को देखते हुए उन्होंने खुद को आईपीएल-8 की नीलामी हेतु उपलब्ध बताया है।
मोर्गन टेस्ट टीम में जगह बनाने की मंशा के साथ 2014 आईपीएल में नहीं खेले थे लेकिन बीते एक साल में मोर्गन एक बार भी टेस्ट टीम में स्थान नहीं बना सके।
मोर्गन ने आईपीएलटी20 डॉट कॉम से कहा, “हां, मैं इस बात की पुष्टि करता हूं कि मैं इस साल आईपीएल की नीलामी के लिए उपलब्ध रहूंगा। मैं यह उम्मीद करता हूं कि फ्रेंचाइजी टीमें मुझे अपने साथ जोड़ेंगी।”
मोर्गन मानते हैं कि मौजूदा समय में आईपीएल उनके करियर के लिए अच्छा रहेगा। बकौल मोर्गन, “एक समय मुझे लगता था कि मैं टेस्ट क्रिकेट में अच्छा कर सकता हूं लेकिन अब मेरा मानना है कि आईपीएल मेरे आगे के करियर के लिए अच्छा रहेगा। मैंने अब भी टेस्ट खेलने का सपना छोड़ा नहीं है लेकिन फिलहाल मेरी प्राथमिकता बदल गई है।”
मोर्गन मानते हैं कि दुनिया भर की शीर्ष टी-20 प्रतियोगिताओं में खेलना एक कप्तान के तौर पर उनके लिए काफी फायदेमंद रहेगा। उन्होंने कहा कि ऐसी तमाम आयोजनों मे खेलते हुए वह जो कुछ सीखेंगे, उसे राष्ट्रीय टीम के साथ आजमाना चाहेंगे।