पर्थ, 29 जनवरी (आईएएनएस)। वाका मैदान पर शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाला त्रिकोणीय श्रृंखला का मैच भारतीय टीम के लिए ‘करो या मरो’ वाला होगा और फाइनल में प्रवेश करने के लिए उन्हें यह मैच जीतना अनिवार्य है।
आस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में पिछला मैच बारिश के कारण रद्द होने के बाद मिले दो अंकों ने भारतीय टीम को जहां शुक्रवार के मैच में नेट रन रेट की चिंता से उबार दिया, लेकिन श्रृंखला में अभी भी उन्हें अपनी पहली जीत का इंतजार है।
दूसरी ओर शुक्रवार का मैच टाई रहने या रद्द होने की दशा में भी इंग्लैंड को फाइनल में प्रवेश मिल जाएगा।
इंग्लैंड ने पिछले दो मैचों में गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है, हालांकि सीरीज में उन्हें भारत के खिलाफ एकमात्र जीत मिली है, वहीं कमजोर गेंदबाजी से जूझ रही भारतीय टीम के लिए सबसे चिंताजनक बात बल्लेबाजी का न चलना भी है।
पिछले मैच में हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा टीम में वापसी कर चुके हैं और शुक्रवार को सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की भी टीम में वापसी की संभावनाएं हैं।
भारत के लिए सलामी जोड़ी का न चलना, खासकर शिखर धवन का लगातार फ्लॉप साबित होना चिंता का सबब बना हुआ है। इसके बावजूद पहले मैच में शतक लगाने वाले रोहित शर्मा की वापसी की संभावनाएं नहीं हैं, क्योंकि विश्व कप से पहले टीम उन्हें फिट होने का पूरा समय देना चाहती है।
भारतीय टीम निचले क्रम पर रन बनाने में नाकाम रहा है और भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी भी इस पर चिंता जाहिर कर चुके हैं।
धौनी ने गुरुवार को कहा, “हमें आखिरी 10 ओवरों में और अधिक रन जुटाना होगा।”
दूसरी ओर इंग्लैंड के इयान बेल सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं तो स्टीवन फिन अब तक सात विकेट चटका चुके हैं।
भारत के लिए अजिंक्य रहाणे सलामी बल्लेबाज के रूप में बेहद स्थिर नजर आ रहे हैं और सधी शुरुआत करने में सफल रहे हैं, हालांकि टीम विराट कोहली पर अत्यधिक निर्भर रहेगी। जडेजा के आने से बल्लेबाजी में जरूर थोड़ी गहराई और मिल गई है।
टीमें (संभावित) –
भारत : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, विराट कोहली, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, स्टुअर्ट बिन्नी, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद समी, इशांत शर्मा।
इंग्लैंड : इयान मोर्गन (कप्तान), इयान बेल, मोइन अली, जेम्स टेलर, जोए रूट, जोश बटलर (विकेटकीपर), रवि बोपारा, क्रिस वोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन, स्टीवन फिन।