कटनी– एक तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी देशभर में भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं तो दूसरी तरफ कांग्रेस नेता खुद कई हिस्सों में बंटे दिखाई पड़ते हैं. इसका एक उदाहरण मध्यप्रदेश के कटनी जिले में देखने मिला. जहां अल्पप्रवास पर कटनी पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव संजय कपूर से उन्हीं के सतना जिले के प्रभारी प्रियदर्शन गौर ने नाराजगी जताते हुए ये कह दिया की अगर मेरे गृह जिले में मेरी इज्जत नहीं तो दूसरे जिले में क्या करेंगे. अगर ऐसा है तो कमलनाथ से बोलकर मुझे हटाएं. दोनों नेताओ के बीच इस तरह की गहमागहमी की बातचीत के बाद पूरे जिला कांग्रेस में हड़कंप मच गया. जिसके बाद पूर्व जिलाध्यक्ष प्रियदर्शन गौर को लोग मानने में जुट गए. दरअसल, 26 जनवरी से कांग्रेस द्वारा “हाथ से हाथ जोड़ो अभियान” शुरू करने वाली है, जिसकी जानकारी देने खुद राष्ट्रीय सचिव संजीव कपूर दमोह जिले से होते हुए कटनी के सर्किट हाउस पहुंचे. कांग्रेस नेताओं ने उनका स्वागत करते हुए बैठक की शुरुआत की, लेकिन इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष व वर्तमान सतना प्रभारी प्रियदर्शन गौर को न तो किसी नेता ने कुर्सी दी और न ही चाय पानी के लिए पूछा. जिससे नाराज होकर प्रिय गौर बैठक से बाहर आ गए और संजय कपूर के आते ही अपनी नाराजगी जाहिर करने लगे. गुस्सा इतना ज्यादा था की उन्होंने खुद को प्रभारी पद से हटाने तक की बात कह डाली.
ब्रेकिंग न्यूज़
- » भोपाल:सड़क की गाय बनी काल ,एयर-होस्टेस की दुर्घटना में मृत्यु
- » दिल्ली-मुस्तफाबाद में इमारत गिरने से 4 लोगों की मौत
- » उज्जैन के छात्रों ने बनाया हाईटेक डिवाइस,हार्ट अटैक आने पर 100 नंबरों पर जाएगा अलर्ट मैसेज
- » रेलवे स्टेशनों पर मिलने वाला खाना हुआ महंगा
- » MP में यूथ कांग्रेस का चुनाव कार्यक्रम घोषित
- » कौन लोग नहीं कर सकते अमरनाथ यात्रा,जानिये
- » भोपाल:यात्रियों से भरी बस पलटी, 15 लोग घायल
- » पिंजरे में तोता लेकर भोपाल ईडी दफ्तर पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता
- » गाय के गोबर की चोट भारी पड़ेगी, मोहन सरकार को उमा भारती की चेतावनी
- » अयोध्या में राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी