UP Roadways Update: घने कोहरे की वजह से उत्तर प्रदेश परिवहन की बसों के परिचालन समय में बदलाव किया गया है. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में बताया गया कि घने कोहरे की वजह से रोडवेज बसों का संचालन रात 8 बजे से सुबह आठ बजे तक नहीं किया जाएगा. कोहरे की स्थिति पर नजर रखने के लिए क्षेत्रीय/सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रात 8 बजे से 12 बजे तक बस स्टैंड पर तैनात रहेंगे.
उधर, उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि कोहरे के कारण सड़क दुर्घटना में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि घना कोहरा होने पर रोडवेज बसों के रात्रिकालीन परिचालन पर रोक लगाई गई है. परिवहन राज्य मंत्री सिंह ने जिला मुख्यालय पर बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि कोहरे के कारण सड़क दुर्घटना में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसे देखते हुए क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देश दिया गया है कि घना कोहरा होने पर रोडवेज बसों का रात्रिकालीन परिचालन न हो.
मंत्री ने कांग्रेस नेता अजय राय द्वारा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को लेकर दिए गए हालिया बयान पर कहा कि कांग्रेस राजनीतिक अस्तित्व खोती जा रही है और उसके नेता बौखलाहट में बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी के विरुद्ध शर्मनाक बयान देने के मामले में मामला दर्ज हो गया है और तथ्यों के आधार पर कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि कानून की परिधि में जो भी आयेगा, उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी.
आंचलिक मौसम केन्द्र, लखनऊ के प्रभारी मोहम्मद दानिश ने बताया कि राज्य के ज्यादातर उत्तर-पूर्वी और दक्षिणी इलाकों में सुबह-शाम घना कोहरा पड़ रहा है. नमी बढ़ने के कारण प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में सर्दी का असर बढ़ गया है. उन्होंने बताया कि दो दिन बाद नमी से कुछ राहत मिलने की संभावना जरूर है, लेकिन उसके बाद सर्दी फिर बढ़ सकती है. प्रदेश में दो दिन तक कई स्थानों पर घना कोहरा छाया रहने का अनुमान है.