भोपाल: मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक ने पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा को पत्र लिख कर अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में सत्ता विरोधी लहर दूर करने के लिए गुजरात की तर्ज पर राज्य में सत्ता और संगठन में आमूलचूल परिवर्तन करने की मांग की. गुजरात में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने शानदार और ऐतिहासिक जीत दर्ज की है.
बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने त्रिपाठी ने 11 दिसंबर को नड्डा को लिखे पत्र में लिखा है, गुजरात में पार्टी की शानदार और ऐतिहासिक विजय के लिए आपको शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए विनम्र निवेदन है कि मध्यप्रदेश में हमारे जैसा छोटा कार्यकर्ता चाहता है कि राज्य में दोबारा गुजरात की तर्ज पर सरकार बने. इसमें आगे कहा गया है, इसके लिये कार्यकर्ताओं की मंशा के अनुरूप यहां भी सत्ता एवं संगठन में पूरी तरह बदलाव किया जाये, ताकि प्रदेश में नये युग की शुरूआत हो.
मीडिया में लीक हुए त्रिपाठी के इस पत्र में कहा गया है, पुन: निवेदन है कि मध्यप्रदेश में सत्ता एवं संगठन में पूरी तरह बदलाव के मेरे जैसे तमाम कार्यकर्ताओं के आकलन एवं मंशा पर विचार करने की कृपा करेंगे ताकि यहां फिर से भाजपा की सरकार बन सके व विकास एवं जनकल्याण की गति निर्बाध रूप से जारी रह सके.
हाल ही में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा ने कई विधायकों का टिकट काट कर 45 नए चेहरों को मैदान में उतारा था. सत्ता विरोधी लहर समाप्त करने के लिए गुजरात विधानसभा चुनाव से एक साल पहले बीजेपी ने वहां मुख्यमंत्री को बदल दिया था.