Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 Gujarat Minister Portfolio: गुजरात में सरकार गठन के बाद मंत्रिमंडल का बंटवारा | dharmpath.com

Saturday , 23 November 2024

Home » प्रशासन » Gujarat Minister Portfolio: गुजरात में सरकार गठन के बाद मंत्रिमंडल का बंटवारा

Gujarat Minister Portfolio: गुजरात में सरकार गठन के बाद मंत्रिमंडल का बंटवारा

December 12, 2022 9:15 pm by: Category: प्रशासन Comments Off on Gujarat Minister Portfolio: गुजरात में सरकार गठन के बाद मंत्रिमंडल का बंटवारा A+ / A-

Gujarat Portfolio Allotment: गुजरात में नई सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) ने मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा भी कर दिया. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शहरी विकास, शहरी आवास विकास, सड़क एवं भवन, खनन, पर्यटन, बंदरगाह और सूचना प्रसारण विभाग अपने पास रखा है. वहीं, हर्ष सांघवी को यूथ एंड कल्चरल एक्टिविटीज, गृह और ट्रांसपोर्ट विभाग का कार्यभार सौंपा है. इसके अलावा कानू देसाई को वित्त, ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल विभाग दिया गया है.

कैब‍िनेट बंटवारे में ऋषिकेश पटेल को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, कानून और संसदीय कार्य म‍िला. वहीं, कनुभाई देसाई को वित्त, ऊर्जा और पेट्रो केमिकल विभाग का कार्यभार सौंपा गया है.

उधर, राघवजी पटेल के हिस्से कृषि पशुपालन, ग्राम गृह निर्माण और ग्राम विकास विभाग आया है. वहीं, जगदीश पंचाल को सहकारिता मंत्री बनाया गया है.

कैबिनेट मंत्रियों की सूची

  1. कनुभाई मोहनभाई देसाई: वित्त, ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल्स.
  2. ऋषिकेश पटेल: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, कानून.
  3. राघवजी पटेल : कृषि एवं पशुपालन, ग्रामीण विकास.
  4. बलवंत सिंह राजपूत: उद्योग, एमएसएमई, नागरिक उड्डयन, श्रम.
  5. कुंवरजीभाई बावलिया: जल और सिंचाई, नागरिक आपूर्ति.
  6. मलु भाई बेरा: पर्यटन, संस्कृति, जलवायु परिवर्तन.
  7. डॉ. कुबेरभाई डिंडोर: आदिवासी विकास, प्राथमिक शिक्षा.
  8. भानुबेन बाबरिया: महिला एवं बाल विकास, सामाजिक न्याय.

राज्य स्तर के मंत्री

  1. हर्ष सांघवी: गृह, यूथ एंड कल्चरल एक्टिविटीज
  2. जगदीश विश्वकर्मा : सहयोग, नमक, प्रोटोकॉल
  3. पुरुषोत्तम सोलंकीः मत्स्य पालन
  4. बच्चूभाई खाबाद : पंचायत, फॉर्मिंग
  5. मुकेश पटेल : वन और पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, जल
  6. प्रफुल्ल पंसारिया : संसदीय कार्य, प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा
  7. भीखूसिंह परमार : खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, सामाजिक न्याय
  8. कुंवरजी हलपति : आदिवासी विकास, श्रम

मालूम हो कि इन 16 मंत्रियों में से चार (बावलिया, खाबाद, सोलंकी और मुकेश पटेल) कोली समुदाय से, तीन (राजघवजी, ऋषिकेश और प्रफुल्ल) पाटीदार, तीन (विश्वकर्मा, परमार और बेरा) ओबीसी तथा दो (हलपति और डिंडोर) आदिवासी समुदाय से हैं. बावरिया अनुसूचित जाति समुदाय से, सांघवी जैन, देसाई ब्राह्मण और राजपूत क्षत्रिय हैं.

भूपेंद्र पटेल की दूसरी सरकार में शामिल 11 पूर्व मंत्रियों में से सात मंत्री सितंबर 2021 से दिसंबर 2022 तक उनकी अगुवाई वाली सरकार का हिस्सा रहे थे. इनमें हर्ष सांघवी, जगदीश विश्वकर्मा, कनूभाई देसाई, ऋषिकेश पटेल, राघवजी पटेल, कुबेर डिंडोर और मुकेश पटेल शामिल हैं. चार अन्य मंत्रियों में सोलंकी, बेरा, खाबाद और बावलिया शामिल हैं जो पूर्व में भाजपा सरकार में मंत्री रह चुके हैं.

Gujarat Minister Portfolio: गुजरात में सरकार गठन के बाद मंत्रिमंडल का बंटवारा Reviewed by on . Gujarat Portfolio Allotment: गुजरात में नई सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) ने मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा भी कर दिया. गु Gujarat Portfolio Allotment: गुजरात में नई सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) ने मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा भी कर दिया. गु Rating: 0
scroll to top