सुलतानपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सुल्तानपुर जिले (Sultanpur district) में बीजेपी के एक नेता पर पीडब्ल्यूडी (PWD) के एक ठेकेदार की पिटाई करने और स्कॉर्पियो वाहन से कुचलकर जान से मरने की कोशिश की है. हमले के शिकार ठेकेदार की हालत गंभीर है और वह कोमा की हालत में हैं और उनका इलाज चल रहा है.
आरोपियों की पहचान कुड़वार थाना क्षेत्र के भंडरा परशुरामपुर निवासी शैलेंद्र कुमार मिश्र और कोतवाली नगर के पंचरस्ता निवासी धर्मेंद्र कुमार उर्फ बब्लू के रूप में की गई है. सिंह ने बताया कि 22 नवंबर को कामतागंज से घर लौटते समय उनके पिता को इन लोगों ने रेलवे क्रॉसिंग के पास मारा-पीटा और जब वह इस घटना की शिकायत करने पुलिस थाने जा रहे थे, तभी परसरामपुर डेयरी के पास उनके पिता पर एक स्कॉर्पियो (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) चढ़ा दिया गया.
सिंह ने कहा, तत्काल, उनके पिता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया. वहां से उन्हें लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर भेज दिया गया, जहां वह अब भी ‘कोमा’ में हैं. भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ. आर ए वर्मा ने बताया कि धर्मेंद्र कुमार उर्फ बब्लू पार्टी के जिला महामंत्री हैं, लेकिन वह उनके खिलाफ कोई मामला दर्ज किये जाने से अवगत नहीं हैं. लंभुआ कोतवाली के प्रभारी शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि घटना के सिलसिले में दो नामजद और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि विषय की जांच की जा रही है.