(खुसुर-फुसुर)– मप्र भाजपा अध्यक्ष आज कल अनमने से नजर आते हैं,उन्हें आज भाजपा कार्यालय में कुछ कार्यकर्ताओं से सार्वजनिक रूप से बहस करते देखा गया ,अध्यक्ष जी इतने परेशान थे की वे भूल गए वे कहाँ खड़े हैं,कार्यकर्ता भी उन्हें बख्शने को तैयार नहीं थे कुछ देर में जब अध्यक्ष जी संयत हुए तब उन कार्यकर्ताओं को अंदर कमरे में ले गए और बाहर की गर्मा-गरम चर्चा को बंद कमरे में पूरा किया।पिछले अध्यक्षों का ऐसा व्यवहार आज तक सार्वजनिक रूप से देखने में नहीं आया है लेकिन चम्बल का पानी अब रंग दिखाने लगा है,वहीँ अध्यक्ष जी के नए सोने के ब्रेसलेट के चर्चे भी मीडिया में चटखारे ले सुने जा रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़