Delhi MCD Election: दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के बाद आम आदमी पार्टी भी जनता को लुभावने की हर संभव कोशिश कर रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को 10 गारंटी देने का वादा किया है. उन्होंने कहा कि अगर नगर निगम में आप की सरकार बनी तो दिल्ली को सुंदर बनाने के लिए 10 गारंटी को लागू करेंगे.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि निगम में आप की सत्ता आने पर दिल्ली को सुंदर बनाएंगे. कूड़े के पहाड़ खत्म किए जाएंगे. नए कूड़े के पहाड़ बनने नहीं देंगे. कूड़ा मैनेजमेंट करेंगे. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त MCD बनाएंगे. बिल्डिंग के नक्शे पास कराने की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. हर लेंटर पर पैसे देना बंद होगा. घर के निर्माण के लिए नियम लाएंगे, ब्लैक मेलिंग रोकेंगे.
केजरीवाल ने कहा कि निगम में आप की सत्ता आने पर पार्किंग की व्यवस्था होगी, बेहतर प्लान बनाएं जाएंगे. दिल्ली को आवारा पशुओं से निजात दिलाया जाएगा. नगर निगम की सड़कों को ठीक किया जाएगा. नगर निगम स्कूल और अस्पताल बेहतर बनाएंगे. नगर निगम के पार्क बेहतर बनाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि निगम के कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा और हर कर्मचारी को एक तारीख को सैलरी दी जाएगी. केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी हमेशा अपने वादे पूरा करती है. भाजपा की नीयत सही नहीं है, वह ‘वचन पत्र’ जारी करती है और फिर पांच साल तक कुछ नहीं करती.
केजरीवाल ने कहा कि ‘आप’ नगर निगम कर्मचारियों को समय पर वेतन देगी, ‘इंस्पेक्टर राज’ खत्म करेगी और सील हो चुकी दुकानों को खोलेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा ने केंद्र से धन लाने, दिल्ली को कचरा मुक्त बनाने का वादा किया था लेकिन किया कुछ नहीं. उसे एमसीडी चुनावों में 20 से अधिक सीटें नहीं मिलेंगी.
एमसीडी में AAP की 10 गारंटी
1. दिल्ली को साफ़ और सुंदर बनाएंगे. तीनों कूड़े के पहाड़ खत्म करेंगे और कोई नया कूड़े का पहाड़ नहीं बनने देंगे. कूड़े का निस्तारण दुनिया के दूसरे शहरों की तरह करेंगे.
2. भ्रष्टाचार मुक्त शासन देंगे. नक्शे पास कराने का प्रोसीजर ऑनलाइन करेंगे प्रक्रिया सरल करेंगे. प्रति लेंटर पैसे देने का काम बन्द होगा.
3. पार्किंग समस्या का स्थायी समाधान.
4. आवारा पशुओं की समस्या से निजात.
5. नगर निगम की सभी सड़कें दुरुस्त करेंगे.
6. स्कूल अस्पताल शानदार बनाएंगे.
7. सभी MCD पार्क साफ़ और सुंदर बनेंगे.
8. कच्चे कर्मचारी को पक्का करेंगे. सब कर्मचारी को समय से तनख्वाह मिलेगी.
9. व्यापारियों की समस्या का निदान होगा. इंस्पेक्टर राज खत्म होगा.
10. रेहड़ी पटरी वालों के लिए वेंडिंग जोन बनेंगे. लाइसेंस देंगे, कोई पैसा वसूली नहीं होगी.