वेलिंग्टन, 29 जनवरी (आईएएनएस)। विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा (113) के शानदार शतक की बदौलत श्रीलंका क्रिकेट टीम ने वेस्टपैक स्टेडियम में गुरुवार को न्यूजीलैंड के साथ जारी सातवें एकदिवसीय मुकाबले में निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 287 रन बनाए।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम के लिए 105 गेंदों पर 14 चौके लगाने वाले संगकारा के अलावा तिलकरत्ने दिलशान ने 81 और लाहिरू थिरिमान्ने ने 30 रनों की पारी खेली। दिलशान और थिरिमान्ने ने पहले विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की।
दिलशान ने 98 गेंदों का सामना कर पांच चौके और एक छक्का लगाया जबकि थिरिमान्ने ने 41 गेंदों पर चार चौके लगाए। थिसिरा परेरा ने भी 12 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन जोड़े जबकि नुवान कुलासेकरा 12 गेंदों पर एक चौके की मदद से 12 रन बनाकर नाबाद लौटे।
कीवी टीम की ओर से हरफनमौला खिलाड़ी कोरी एंडरसन ने 59 रन देकर तीन सफलता हासिल की। टिम साउदी को दो विकेट मिले जबकि काएल मिल्स ने एक विकेट प्राप्त किया।