Wednesday , 6 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » एस. जयशंकर नए विदेश, कार्यभार संभाला

एस. जयशंकर नए विदेश, कार्यभार संभाला

नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)। एस. जयशंकर देश के नए विदेश सचिव बनाए गए हैं। गुरुवार को उन्होंने पदभार संभाल लिया। उन्होंने सुजाता सिंह का स्थान लिया है।

जयशंकर ने अपनी प्राथमिकताओं के बारे में पूछे जाने पर संवाददाताओं से कहा, “मेरी प्राथमिकता वही है, जो सरकार की प्राथमिकता है।”

उन्होंने कहा कि यह बड़ी जिम्मेदारी है और इस जिम्मेदारी के लिए चुने जाने पर वह सम्मानित महसूस कर रहे हैं।

भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के 1977 बैच के अधिकारी जयशंकर की विदेश सचिव के रूप में नियुक्त दो साल के लिए हुई है। वह फिलहाल अमेरिका में भारत के राजदूत के रूप में नियुक्त थे।

मंत्रिमंडल की नियुक्ति कमेटी ने बुधवार को तत्काल प्रभाव से सुजाता का कार्यकाल छोटा करते हुए जयशंकर की नियुक्ति का फैसला किया था।

सुजाता ने अगस्त 2013 में यह पद ग्रहण किया था और उन्हें इस साल अगस्त में सेवानिवृत्त होना था।

एस. जयशंकर नए विदेश, कार्यभार संभाला Reviewed by on . नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)। एस. जयशंकर देश के नए विदेश सचिव बनाए गए हैं। गुरुवार को उन्होंने पदभार संभाल लिया। उन्होंने सुजाता सिंह का स्थान लिया है। जयशंकर नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)। एस. जयशंकर देश के नए विदेश सचिव बनाए गए हैं। गुरुवार को उन्होंने पदभार संभाल लिया। उन्होंने सुजाता सिंह का स्थान लिया है। जयशंकर Rating:
scroll to top