पटना, 29 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार में राजधानी पटना तथा आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार सुबह गरज के साथ हल्की बारिश हुई तथा तापमान में मामूली वृद्धि दर्ज की गई। मौसम विभाग ने बिहार के अधिकांश क्षेत्रों में बादल छाने तथा कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने के आसार जताए हैं।
पटना मौसम विज्ञान केन्द्र के प्रभारी निदेशक आर.के. गिरी ने बताया, “अगले 24 घंटे तक राज्य में बादल छाए रहेंगे। एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होगी। शुक्रवार से न्यूनतम तामपान में आंशिक कमी आएगी।”
पटना का गुरुवार को न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर का 15.8 डिग्री तथा पूर्णिया का 14.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
पिछले 24 घंटे के दौरान पटना में 5.20 मिलीमीटर तथा भागलपुर में 1.40 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
पटना का बुधवार को अधिकतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर का 19.4 डिग्री, गया का 21.4 डिग्री और पूर्णिया का 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।