लागोस, 29 जनवरी (आईएएनएस)। नाइजीरिया की सरकार ने बुधवार को 11 राज्यों के बर्ड फ्लू से प्रभावित होने की पुष्टि की है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री एकिनवुमी एडेसिना ने अबुजा में बर्ड फ्लू से संबंधित एक आपातकालीन बैठक में इसका खुलासा किया।
मंत्री ने बताया कि जिन राज्यों में बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं, उनमें कानो, लागोस, उगुन, रिवर्स, डेल्टा, ईडो, प्लेटो, गोम्बे, इमो, ओयो और जिगावा हैं।
उन्होंने बताया कि सरकार ने फ्लू से प्रभावित किसानों को मुआवजा देने के लिए कोष को मंजूरी दी है।
एडेसिना ने 72 घंटे के अंदर मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं।
नौ राज्यों के 39 फार्मो को मुआवजा दिया जाएगा, जहां बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए कुक्कटों को मारने की प्रक्रिया जारी है।
मंत्री के अनुसार, 21 जनवरी तक 1,39,505 कुक्कटों में बर्ड फ्लू के लक्षण पाए गए, जिनमें से 22,173 की मौत हो गई। 27 जनवरी तक 2,32,385 मामले सामने आए, जिसमें से 51,444 की मौत हो गई।
एडेसिना ने कहा कि उनका मंत्रालय बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए गंभीरता से काम कर रहा है।