लिस्बन, 28 जनवरी (आईएएनएस)। पुर्तगाल के दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी लुइस फिगो ने बुधवार को फुटबाल जगत को चौंकाते हुए फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा के अध्यक्ष पद के चुनाव में अपनी उम्मीदवारी की घोषणा कर दी।
समाचार चैनल बीबीसी के अनुसार, स्पोर्टिग लिस्बन, बार्सिलोना, रियल मेड्रिड और इंटर मिलान जैसी दुनिया की शीर्ष टीमों के लिए खेल चुके फिगो अब फ्रांस के डेविड गिनोला और मौजूदा अध्यक्ष सेप ब्लाटर के साथ अध्यक्ष पद की रेस में शामिल हो गए।
बीबीसी ने फिगो के हवाले से कहा, “फुटबाल ने मुझे जीवन में बहुत कुछ दिया है और अब मैं इसे कुछ वापस करना चाहता हूं। मैं फीफा की मौजूदा प्रतिष्ठा को देखता हूं तो मुझे यह काफी कम लगती है। फुटबाल को इससे कहीं अधिक प्रतिष्ठा मिलनी चाहिए।”
फिगो और गिनालो के अलावा जॉर्डन के प्रिंस अली, नीदरलैंड्स के माइकल वैन प्राग जेरोम शैंपेन भी अध्यक्ष पद के उम्मीदवार हैं।
मौजूदा अध्यक्ष ब्लाटर 1998 से फीफा अध्यक्ष पद संभाल रहे हैं और इस बार लगातार पांचवीं बार दौड़ में बने हुए हैं।