‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ (PFI) पर बैन लगाए जाने के बाद आज पहला जुमा है, जिसके चलते देश के कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है. नमाज के बाद किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए सावधानी बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं. दिल्ली- HMO ने सभी राज्यों के CS-DGP को पत्र लिखकर अलर्ट रहने के लिए कहा है. बंद और बवाल की आशंकाओं को जताते हुए HMO ने कहा है कि सभी राज्य सतर्कता बरतें, आगामी त्यौहारों के मद्देनज़र पुलिस अलर्ट पर रहे, उन्होंने कहा कि PFI समर्थक बंद-बवाल आदि कर सकते हैं.
उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपने अधिकारियों के लिए खास निर्देश जारी कर संवेदनशील इलाकों में पेट्रोलिंग करने और मस्जिदों के आस-पास के इलाकों में चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही नमाज के दौरान संदिग्धों पर नजर रखने के लिए एक खुफिया टीम का भी गठन किया गया है. पुलिस ने अधिकारियों ने कहा कि संवेदनशील जगहों पर (खासकर जहां ज्यादा भीड़ हो) वहां वाहनों की चेकिंग भी की जाए.