जम्मू, 28 जनवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद सहित सात प्रत्याशियों ने बुधवार को राज्यसभा चुनाव के लिए जम्मू एवं कश्मीर से अपना पर्चा दाखिल किया।
जम्मू, 28 जनवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद सहित सात प्रत्याशियों ने बुधवार को राज्यसभा चुनाव के लिए जम्मू एवं कश्मीर से अपना पर्चा दाखिल किया।
जम्मू में पर्चा दाखिल करने वाले सात प्रत्याशियों में मीर मोहम्मद फैयाज (पीपुल्स डमोक्रेटिक पार्टी), सज्जाद अहम किचलू (नेशनल कान्फ्रेंस), शमशेर सिंह (भारतीय जनता पार्टी), नासिर असलम वानी (नेशनल कान्फ्रेंस), नाजिर अहमद लावाय (पीडीपी), चंदर मोहन शर्मा (भाजपा) और आजाद शामिल हैं।
विधानसभा सचिवालय में 29 जनवरी को पर्चो की जांच होगी। राज्यसभा की सीटों के लिए मतदान 7 फरवरी को कराए जाएंगे।
पीडीपी और भाजपा ने राज्यसभा का चुनाव संयुक्त रूप से लड़ने का फैसला लिया है। नेशनल कान्फ्रेंस और कांग्रेस भी संयुक्त रूप से लड़ रही हैं।
राज्यसभा चुनाव के लिए विधानसभा के 87 सदस्य मतदाता हैं।
पीडीपी के पास 28 विधायक, भाजपा के पास 25, नेशनल कान्फ्रेंस के पास 15 और कांग्रेस के पास 12 विधायक हैं और सात विधायक स्वतंत्र हैं।
चार सीटों पर इससे पहले गुलाम नबी आजाद और सैफुद्दीन सोज कांग्रेस से और गुलाम नबी रतनपुरी और मुहम्मद शफी उरी नेशनल कान्फ्रेंस से जीते थे। आजाद, सोज और रतनपुरी का कार्यकाल अगले महीने पूरा होने जा रहा है जबकि शफी ने राज्य विधानसभा में चुनाव जीतने के बाद इस्तीफा दे दिया है।