तेलंगाना-बीजेपी के तेलंगाना प्रदेश अध्यक्ष ने संकेत दिए हैं कि जल्द ही राज्य की केसीआर सरकार गिर जाएगी. उनके इस बयान के बाद सूबे का सियासी तापमान बढ़ गया है. भाजपा तेलंगाना के अध्यक्ष और सांसद बंदी संजय कुमार ने दम्मईगुड़ा में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) की अगुवाई वाली तेलंगाना सरकार “वेंटिलेटर” पर है और जल्द ही “गिर जाएगी”. उन्होंने यह बात मेडचल में अपनी पदयात्रा के बाद कही.
संबोधन के दौरान संजय ने जवाहर नगर में डंपिंग यार्ड के मुद्दे पर केसीआर सरकार पर का घेराव करते हुए कहा कि टीआरएस सरकार “वेंटिलेटर” पर है. उन्होंने कहा कि टीआरएस सरकार वेंटिलेटर पर है और सरकार गिर जाएगी. बीजेपी नेता के अनुसार डंपिंग यार्ड का मुद्दा जनता के स्वास्थ्य को प्रभावित कर रहा है., समस्या को हल करने की जिम्मेदारी भाजपा लेगी. उन्होंने कहा कि अगर सीएम के पास कोई प्यार और सम्मान था, तो उन्हें यहां जिम्मेदारी लेनी चाहिए थी. उन्हें यहां आना चाहिए था और इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए थी.
संजय ने कहा कि केसीआर सरकार ने आपका मेडचल आरटीसी डिपो को गिरवी रख दिया है, वहां एक शॉपिंग मॉल बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मैं यहां आपको डंपिंग यार्ड की समस्या से निजात का तरीका बताने आया हूं. मैं बताता हूं कि आप इसका समाधान कैसे कर सकते हैं, बहुत आसान है…. TRS नेताओं को पकड़ों, उन्हें जेल में डालों और सत्ता बीजेपी के हाथों में दो. संजय ने उन अधिकारियों पर भी निशाना साधा जिन्होंने केसीआर की तारीफ करते हुए उनकी तुलना अंबेडकर से की थी.
उन्होंने कहा कि मुझे कुछ अधिकारियों और कलेक्टरों पर शर्म आती है, जो केसीआर की तुलना अंबेडकर से कर रहे थे, जब सच्चाई ये है कि केसीआर, अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान का अपमान कर रहे हैं. भाजपा नेता ने केसीआर पर “बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार” के भी आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि केसीआर परिवार सैकड़ों करोड़ों की संपत्ति बना रहा है, उनके लिए ईडी का अर्थ ‘कोविड’ और सीबीआई का अर्थ है ‘पैर में दर्द है.