Rss के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने bharat jodo yaatra निकाल रहे rahul gandhi द्वारा संघ की आलोचना के बारे में पूछे गए सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि, अच्छा है समाज मे सभी लोगों को सक्रिय रहना चाहिए. छत्तीसगढ़ में शनिवार से शुरू हो रहे आरएसएस की अखिल भारतीय समन्वय बैठक और राज्य में अगले वर्ष होने जा रहे विधान सभा चुनाव के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए आंबेकर ने इस तरह के संबंधों को पूरी तरह से खारिज करते हुए कहा कि संघ की बैठकें बहुत पहले से तय होती है और यह देश के अलग-अलग जगहें पर होती रहती है. छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव में संघ की भूमिका के बारे में पूछे गए सवाल को टालते हुए उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में संघ का कार्य लगातार बढ़ रहा है और संघ का सारा फोकस संगठन के इस कार्य विस्तार पर ही लगा हुआ है.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े सभी संगठनों की अखिल भारतीय समन्वय बैठक इस बार 10 सितंबर से छत्तीसगढ़ के रायपुर में शुरू होने जा रही है. तीन दिनों तक चलने वाली संघ की शीर्ष स्तर की इस बड़ी बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत और संघ के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ-साथ संघ से जुड़े सभी 36 संगठनों के राष्ट्रीय अध्यक्ष और संगठन महासचिव शामिल होंगे. भाजपा की तरफ से राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बी.एल. संतोष बैठक में पार्टी के कामकाज और उपलब्धियों की जानकारी देंगे. संघ की इस बैठक को राज्य में अगले वर्ष होने वाले विधान सभा चुनाव के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
सुनील आंबेकर ने संघ की इस तीन दिवसीय महत्वपूर्ण बैठक के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ के रायपुर में 10 सितंबर से 12 सितंबर तक चलने वाली इस तीन दिवसीय अखिल भारतीय समन्वय बैठक में बैठक में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले और संघ के पांचों सह सरकार्यवाह तथा अन्य प्रमुख पदाधिकारियों के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे संघ से जुड़े 36 संगठनों के राष्ट्रीय अध्यक्ष, संगठन महासचिव एवं अन्य प्रमुख नेता शामिल होंगे.