सीहोर/भोपाल। भोपाल के पास सीहोर जिले में आने वाले अमरगढ़ पिकनिक स्पॉट पर आए करीब 100 सैलानी जंगल में फंस गए। दरअसल, रविवार को हुई बारिश के चलते बरसाती नदी में बाढ़ आ गई। जिसके चलते यहां पहुंचे पर्यटक फंस गए। हालांकि सूचना मिलने पर प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। उन्होंने सभी को सुरक्षित बाहर निकाला।
मध्यप्रदेश में रविवार को दोपहर में अचानक मौसम बदला और भोपाल और खरगोन समेत कई जिलों में दोपहर बाद से रुक-रुक कर तेज बारिश होती रही। इस दौरान सीहोर जिले के अमरगढ़ पिकनिक स्पॉट पर बरसाती नदी में उफान आने से करीब 100 सैलानी फंस गए। देर शाम लोगो के जंगल में फंसे होने की सूचना मिलते ही बुधनी एसडीएम राधेश्याम बघेल, नायब तहसीलदार अंबर पंथी, डीएफओ और डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट कुलदीप मलिक एसडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। जानकारी मिलने पर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर सभी व्यक्तियों के सुरक्षित निकाले जाने तक पल-पल की जानकारी लेते रहे और अधिकारियों को निर्देश देते रहे। इन लोगों के निकाले जाने के बाद भी आसपास के पूरे एरिया को सर्च किया गया, ताकि कहीं कोई व्यक्ति जंगल के अंदर न रह जाए।नर्मदापुरम में रविवार को 4 घंटे में 3 इंच बारिश दर्ज की गई। इसके साथ ही विभाग ने अगले कुछ घंटों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
रविवार को जारी बरसात से तवा डैम के केचमेंट एरिया में तेजी से जलभराव होने लगा। डैम का जलस्तर लगातार बढ़ने की वजह से शाम 5.30 बजे से तवा डैम के 3 गेट 5-5 फिट तक खोले गए। तवा डैम के तीनों गेटों से लगभग 26000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।जबलपुर में भी बरगी बांध के गेट एक बार फिर खोल दिए गए हैं। दोपहर 3 बजे बरगी बांध के तीन गेटों को आधा-आधा मीटर खोला गया है, जिससे 231 घन मीटर पानी को प्रति सेकंड छोड़ा जा रहा है। दरअसल, तेज बारिश के कारण बरगी का कैचमेंट एरिया एक बार फिर भर गया। गेट खोले जाने से नर्मदा नदी का जलस्तर करीब 4 फीट बढ़ गया है। रविवार होने से बड़ी संख्या में सैलानी यहां पहुंचे। सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने नर्मदा के घाटों में होमगार्ड के जवान तैनात किए हैं।हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / डा. मयंक