वेलिंगटन, 28 जनवरी (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड में एक 85 वर्षीय बुजुर्ग एक 30 मीटर ऊंचे टीले से चट्टान पर आ गिरा। बुजुर्ग को गंभीर चोटें आई हैं। यह जानकारी बुधवार को जारी मीडिया रपट से मिली।
‘न्यूजीलैंड हेरॉल्ड’ की रपट के मुताबिक स्टीवर्ट रंडल सोमवार को ऑकलैंड में एक टीले पर स्थित अपने घर की बागवानी में साफ-सफाई कर रहे थे, तभी वह नीचे आ गिरे। हादसे के वक्त उनकी पत्नी बाजार गई थीं।
पेंशनभोगी स्टीवर्ट कुछ घंटों तक अचेत पड़े रहे। बाद में उन्होंने अपने फोन से हादसे की सूचना दी।
दैनिक समाचार पत्र के मुताबिक, रंडल के घर के चारों ओर कांच का एक बाड़ है, लेकिन उनकी संपत्ति इससे बाहर भी फैली है और वहां पर एक दरवाजे के माध्यम से ही जा सकते हैं। वह सफाई करने के लिए सबसे तीखे ढलान की ओर गए और जमीन धंस जाने के कारण नीचे गिर गए।
रंडल की पत्नी ने कहा, “अचानक से जमीन धंस गई और वे जोर से नीचे आ गिरे।”
रंडल को दमकल विभाग के एक दल ने बचाया और उन्हें ऑकलैंड के सिटी अस्पताल ले जाया गया।
उनकी पत्नी ने कहा, “वह एक जिंदादिल व्यक्ति हैं। वह एक स्वस्थ पुरुष हैं। ठीक है, वह 85 वर्ष के हैं पर कोई सोच भी नहीं सकता कि उनकी उम्र 85 वर्ष है।”