चेन्नई, 28 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अनुमानित कारोबारी वृद्धि के लिए संवर्धित पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए 15,000 करोड़ रुपये की इक्वि टी पूंजी जुटाने का निर्णय लिया है।
चेन्नई, 28 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अनुमानित कारोबारी वृद्धि के लिए संवर्धित पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए 15,000 करोड़ रुपये की इक्वि टी पूंजी जुटाने का निर्णय लिया है।
बैंक ने कहा कि इक्वि टी निर्गम बैंक के पूंजी पर्याप्तता अनुपात (सीएआर) को वित्त वर्ष 2014-15 से वित्त वर्ष 2015-16 में 12 प्रतिशत पर बनाए रखने के लिए भी है।
सीबीआई ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को दी गई एक नियमित सूचना में कहा है कि निर्गम के बाद भारत सरकार की जमा पूंजी 52 प्रतिशत से कम नहीं होगी।
बैंक ने कहा है कि फालो-ऑन-पब्लिक ऑफर एफपीओ/अधिकार निर्गम/निजी प्लेसमेंट/ग्लोबल डिपॉजिटरी रिसीप्ट/अमेरिकन डिपॉजिटरी रिसीप्ट या इन सबके एक समुच्चय के जरिए अतिरिक्त पूंजी जुटाएगी।
एसबीआई के अनुसार, उसे भरोसा है कि इसके लिए बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और केंद्र सरकार से मंजूरी मिल जाएगी।
बीएसई को दी गई जानकारी के मुताबिक, एसबीआई का बोर्ड इस निर्गम के लिए आरबीआई और केंद्र सरकार द्वारा बाजार की स्थितियों के आधार पर स्वीकृत निर्गम के लिए नियम एवं शर्ते निर्धारित करेगा।