न्यूयॉर्क। अमेरिका की युवा टेनिस सनसनी कोको गॉफ ने यूएस ओपन 2022 के चौथे दौर में प्रवेश कर लिया है। गॉफ ने शुक्रवार को महिला एकल वर्ग में हमवतन और यूएस ओपन 2017 के फाइनलिस्ट मैडिसन कीज को शिकस्त दी। गॉफ ने यह मैच 6-2, 6-3 से जीत लिया। रविवार को चौथे दौर के मैच में 12वें नंबर की वरीय गॉफ चीन की झांग शुआई से भिड़ेंगी।
साथ ही, दूसरी ओर, 17वें नंबर की कैरोलिन गार्सिया ने अपने विजयी अभियान जारी रखते हुए अपने तीसरे दौर के मैच में 2019 की चैंपियन कनाडा की बियांका एंड्रीस्क्यू पर 6-3, 6-2 से जीत दर्ज की।
गार्सिया अपने राउंड ऑफ 16 मैच में दुनिया की 29वें नंबर की अमेरिका की एलिसन रिस्के-अमृतराज से भिड़ेंगी, जिन्होंने वांग शियू को 2 घंटे 21 मिनट तक चले मुकाबले में 6-4, 3-6, 6-4 से हराया।
एक अन्य मुकाबले में अमेरिकी टेनिस दिग्गज सेरेना विलियम्स ने महिला एकल वर्ग के तीसरे दौर के मैच में ऑस्ट्रेलिया की अजला टोमलजानोविक से हारने के बाद संन्यास ले लिया। सेरेना यह मैच 7-5, 6-7 (4), 6-1 से मैच हार गईं।
सेरेना ने 23 ग्रैंड स्लैम एकल खिताब जीते हैं। उनके पास 73 डब्ल्यूटीए टूर खिताब हैं। सेरेना सर्वाधिक डब्ल्यूटीए टूर खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों की सूची में पांचवें नंबर पर हैं। अमेरिका की मार्टिना नवरातिलोवा 167 के खिताब के साथ शीर्ष पर हैं, इसके बाद क्रिस एवर्ट (157), स्टेफनी ग्राफ (107) और कोर्ट (92) हैं।